PM Kisan Yojana: पीएम मोदी देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने वाले है. पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की स्पेशल स्कीम है, जिसके तहत किसानों को अब तक 19 किस्त मिल चुकी है. योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त जारी होने वाली है. कृषि मंत्रालय द्वारा 20वीं किस्त जारी होने की तारीख बता दी गई है. बता दें कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा खेती और किसानी पर अपना जीवन यापन करता है. वहीं भारत सरकार की तरफ से इन किसानों को टाइम-टाइम पर अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये का आर्थिक लाभ मिल रहा है. जो कि साल भर में तीन किस्तों में जारी होती है. आइए जानते हैं प्रधाममंत्री मोदी किस दिन किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाले हैं.
PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी 20वीं किस्त
केंद्र सरकार की तरफ से सामने आया है कि 20वीं किस्त अगस्त के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम में किसानों के लिए 20,500 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे. खुद देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश से सुबह 11 बजे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त की राशि जारी करेंगे. ये पैसा सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए आएगा. 2000 रुपये की इस किस्त से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी .
PM Kisan Yojana: लिस्ट में नाम चेक करें
आप लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वहां किसान कॉर्नर सेक्शन में जाना होगा और बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरनी होगी.फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके एरिया के सभी लाभार्थियों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसमें आप अपना नाम, पिता का नाम और किस्त का स्टेटस देख सकते हैं. अगर सूची में आपका नाम नहीं है तो जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें.
PM Kisan Yojana: किन किसानों को मिलेगा लाभ
जिनके पास खेती की जमीन है और जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. वहीं सरकारी नौकरी, संस्थागत जमीन रखने वाले किसान इस योजना के योग्य नहीं हैं.
PM Kisan Yojana: पैसा ना आने पर करें ये काम
अगर आपका पैसा नहीं आएं तो आप आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें. e-KYC, बैंक खाता और आधार लिकिंग की स्थिति देखें. फिर अगर कोई दिक्कत हो तो आप CSC सेंटर या स्थानीय कृषि अधिकारी से संपर्क करें. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी अपनी परेशानी बता सकते हैं.