Room Heater: रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा ब्लंडर

ठंड में सभी लोग रूम हीटरों का इस्तेमाल करते हैं. रूम हीटरों को लेकर आपको बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. क्योंकि ये बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BeShine 400800-Watt Quartz Room Heater

Room Heater News

भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत में पारा काफी नीचे आ गया है. ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. अब लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. घरों में लोगों को ठंड से बचने के लिए बहुत सारे तरीके आजमाने पड़ रहे हैं. घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उन्हें रूम हीटरों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. तब जाकर उन्हें राहत मिल रही है. 

Advertisment

पहले की लकड़ियों और कोयले की जगह अब इलेक्ट्रिक रूम हीटरों ने ले लिया है. रूम हीटरों के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं. अगर आप भी ठंड में रूम हीटरों का इस्तेमाल करते हैं तो फिर इन बातों का आपको खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. 

रूम हीटर को किसी भी चीज से न ढंके

रूम हीटर यूज करते समय लोग अकसर उसे किसी कंबल या अन्य कपड़े से ढंक देता है. ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि ऐसा करने से रूम हीटरों की गर्मी बाहर नहीं आ पाती और हीटर ज्यादा गर्म हो जाता है. गर्मी के चलते उसमें आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऐसे हादसों से बचने के लिए रूम हीटर कभी न ढंके.

हीटर पर बिल्कुल भी पानी मत पड़ने दीजिए

रूम हीटर बिजली से चलने वाला उपकरण है. इलेक्ट्रिक उपकरण पानी पड़ने से खराब हो जाता है. रूम हीटर को हमेशा सूखे जगह पर रखे. अगर उस पर मान लीजिए गलती से पानी पड़ गया तो उसे तुरंत बंद कीजिए. उसे एक अच्छे इलेक्ट्रिशियन को दिखाएं फिर उसके बाद ही इस्तेमाल करें. क्योंकि शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है. 

हीटर का फालतू इस्तेमाल बिल्कुल न करें

हीटर के सामने अगर कोई नहीं बैठा है तो उसे जरूर बंद करें. पंखे की तरह उसे खुला न रहने दें. क्योंकि इससे आपका हीटर ओवर हीट हो जाएगा. इससे उसके खराब होने के चांस बढ़ जाएंगे. इससे हादसा भी हो सकता है. 

 

Best Room Heater room heater
      
Advertisment