इन चीजों का करें इस्तेमाल, ब्लोअर-हीटर की नहीं पड़ेगी जरुरत; ठंडी भर गर्म रहेगा कमरा

ठंड के मौसम में घर को गर्म करने के बहुत सारे ऑप्शन है. सिर्फ हीटर, ब्लोअर ही एकमात्र ऑप्शन नहीं है. तो इन गैजैट्स के बिना आप कैसे अपना घर गर्म रखेंगे. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Know how to Make your room warm without Blower and Heater

Know how to make your rooms warm

देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. इन इलाकों में सुबह-शाम जोरदार ठंड लगने लगी है. इस कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए लोग गीजर, हीटर और ब्लोअर खरीदने लगे हैं. इन बिजली के उत्पादों से आपको ठंड से तो राहत मिल जाती है लेकिन आपकी जेब पर इसका भारी असर पड़ता है. क्योंकि हीटर, ब्लोअर आदि के इस्तेमाल से बिजली बिल काफी ज्यादा आता है. 

Advertisment

न्यूजनेशन आपको बिना इलेक्ट्रिक उत्पादों के ठंड को दूर करने के उपायों के बारे में बताने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप बिना हीटर और ब्लोअर के भी अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं. पर कैसे आइये जानते हैं.  

वार्म लाइट्स

सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसलिए आप हैवी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रूम के टेंपरेचर को भी बढ़ा सकते हैं. तेज रोशनी वाली लाइटें भी आपके रूम को गर्म रखने में मदद करती हैं.

बबल रैप 

बबल रैप ग्रीनहाउस खिड़कियों को इन्सुलेट करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसलिए आप इसे नियमित या फिर इंसुलेटिंग विंडो शेड्स के साथ यूज कर सकते हैं. इससे कमरे में गर्माहट को बढ़ाया जा सकता है.  

वॉर्म बेडशीट

सर्दियों में बेड पर कॉटन की चादर बिछाने से थोड़ा परहेद करें. आप वॉर्म बेडशीट्स का यूज कर सकते हैं. इससे बेड पर गर्मी बरकरार रहेगी. आप ठंड के दिनों में घर में हॉट वॉटर बैग की मदद भी ले सकते हैं. हॉट वॉटर बैग आपके बिस्तर को गर्म रखने में मदद करता है.

cold room heater
      
Advertisment