UPI हो गया डाउन और पास में नहीं है कैश, तब भी आप ऐसे कर सकते हैं पेमेंट्स

UPI सर्वर पिछले कुछ दिनों से अकसर डाउन हो रहा है. आगे भी अगर ऐसा हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप बिना कैश और यूपीआई के ऐसे भी पेमेंट कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how to do payment when UPI Server down and have no cash

Payment without NO Cash- NO UPI

भारत में कैश का कल्चर कम हो रहा है. आजकल हर व्यक्ति ऑनलाइन ही पेमेंट करता है. खास बात है कि ऑनलाइन पेमेंट सब्जी बेचने वालों से लेकर, रेहड़ी, बड़े-बड़े आउटलेट्स और शॉरूम तक सपॉर्ट करते हैं. यूपीआई पेमेंट्स के कई फायदे हैं और कई नुकसान भी है. 

Advertisment

जैसे एक दिन पहले, यूपीआई का सर्वर डाउन हो गया था, लोगों को इस वजह से पेमेंट करने में परेशानी होने लगी. इससे पहले भी कई बार यूपीआई का सर्वर डाउन हो गया था. पिछले 14-15 दिनों में दो से तीन बार लोगों को यूपीआई पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. अचानक सर्वर डाउन होने से लोग परेशान हो जाते हैं. इसलिए हम आपको आज उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप सर्वर डाउन होने के बाद भी बिना कैश के पेमेंट कर सकते हैं.  

डेबिट कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल

यूपीआई पेमेंट अगर आगे भी फेल हो तो आप परेशान न हों. आप अपने डेबिट कार्ट से भी पेमेंट कर सकते हैं. आप डेबिट कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन फिल करके भी पेमेंट कर सकते हैं. डेबिट कार्ड में तो अब टैप एंड पे का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे लोगों का काफी ज्यादा समय बचता है. 

इंटरनेट बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल

यूपीआई सर्वर डाउन हो गया और आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो भी आपको परेशान नहीं होना है. आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं. आपको इंटरनेट बैंकिंग में यूपीआई पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता है. आप उसमें बैंक की डिटेल्स फिल करके पेमेंट कर सकते हैं.  

वॉलेट का कर सकते हैं इस्तेमाल

करीब-करीब हर ऑनलाइन पेमेंट ऐप में आपको वॉलेट का भी ऑप्शन मिलता है. बहुत सारे लोग जल्द पेमेंट करने के लिए उस वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं. अगर आपका यूपीआई काम नहीं कर रहा है तो आप अपने यूपीआई ऐप का वॉलेट यूज कर सकते हैं. 

कैश का कर सकते हैं इस्तेमाल

बिना कैश के पेमेंट करने के कई तरीके तो हमने आपको बता दिए. लेकिन कभी ऐसा हो जाता है कि हम डेबिट कार्ड भूल जाते हैं. हम नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल जाते हैं. इसलिए आप हमेशा ख्याल रखिए कि जब भी आप बाहर निकले तो थोड़ा कैश जरूर कैरी करें, जिससे आपको परेशानी न उठानी पड़े. 

 

Cashless Payments Cashless Payment UPI
      
Advertisment