Password Tips: आपने भी बनाया है ऐसा पासवर्ड तो अकाउंट हैक होने के बढ़ जाएंगे चांस, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Password Tips: इंटरनेट के दौर में हैकिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है. आप हैकिंग के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं. आइये इनके तरीके जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how to develop Good Password and Password Tips in hindi

Password Tips

Password Tips: इंटरनेट एक तरफ जहां लोगों की सहूलियतों को बढ़ा रहा है तो वहीं लोगों की समस्याओं में भी इजाफा कर रहा है. इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों के साथ फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है. ठग आपको ठगने का नए-नए रास्ते खोज रहे हैं. ठग लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर बैंक खाते तक को हैक कर ले रहे हैं.  

Advertisment

ऐसे लोगों के अकाउंट सबसे ज्यादा होते हैं हैक

रिपोर्ट की मानें तो उन लोगों के ही बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट सबसे पहले हैक होते हैं, जिनका पासवर्ड कमजोर है. अगर आपका पासवर्ड भी कमजोर है तो आप भी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. हैकिंग से बचने के लिए आपको एक मजबूत पासवर्ड चाहिए. ऐसे में न्यूजनेशन आपको बताने वाला है कि आप कैसे मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं और कैसे आप अपने अकाउंट्स को हैकिंग से बचा सकते हैं. 

अगर आपका पासवर्ड भी आपका या आपके परिवार के सदस्यों का डेट ऑफ बर्थ है तो आज ही इसे बदल दें. क्योंकि ऐसे पासवर्ड्स को क्रैक करना हैकर्स के लिए बाएं हाथ का खेल है. आपको ऐसे पासवर्ड कभी नहीं बनाने हैं. आप जब भी पासवर्ड बनाएं तो उसे लंबा रखिए और छोटे-बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करिए. आपको पासवर्ड्स में स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करना है.

पासवर्ड को याद रखने की टेंशन होगी दूर

ध्यान दीजिएगा कि आपको कभी भी दो-तीन साइट्स पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना है. आपको हर एक साइट के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए. अब आप सोचेंगे कि इतने पासवर्ड्स को याद कैसे किया जाए, इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप पासवर्ड को सेव करने के लिए पासवर्ड मैनेजर जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

थोड़े-थोड़े टाइम में बदलते रहें पासवर्ड्स

एक बात का ख्याल और रखिएगा कि आप लंबे वक्त एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. थोड़े-थोड़े गैप में पासवर्ड बदलते रहें, जिससे आपके पासवर्ड की सिक्योरिटी बनी रहेगी. आप अपने अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए टू-फैक्टर्स ऑथेंटिकेशन भी इनेबल कर सकते हैं. टू फैक्टर्स ऑथेंटिकेशन की मदद से आपको लॉगिन के लिए आईडी-पासवर्ड के साथ-साथ एक और चीज की जरूरत पड़ेगी. 

Train Cancel: ट्रेन से ट्रेवल करने वाले हैं, अगर हां तो देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

password
      
Advertisment