Kaam ki Khabar: टेक्नोलॉजी का हर दिन विकास हो रहा है. टेक्नोलॉजी ने एक तरफ जहां जिंदगी को आसान बनाया है. वहीं आम लोगों की जिंदगी को आसान भी बना दिया है. टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है. लोगों की इससे परेशानी बढ़ गई है. आज का दौर ऐसा है कि हर चीज कैमरों में कैद हो जा रही है फिर चाहे वह सड़क पर हो या फिर किसी बिल्डिंग में. बता दें, ऐसा नहीं है कि कैमरे सिर्फ इंडिया में ही है. आप चाहे दुबई में हो या अमेरिका या फिर दिल्ली-मुंबई हर जगह कैमरों की नजर में रहेंगे. क्योंकि हर गली नुक्कड़ पर कैमरे मिल ही जाते हैं.
सबसे बड़ा खतरा तो होटल रूम और चेंजिंग रूम में होता है. क्योंकि यहां लोग हिंडन कैमरा लगा देते हैं, जिससे दूसरे की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ होता है. ऐसे बहुत सारे मामले सामने आएं हैं, जहां हिंडन कैमरे से लोगों की प्राइवेसी में बाधा डाली गई.
बता दें, ऐसा करना कानूनन अपराध है. कई बार लोगों को ऐसी फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है, उनसे पैसे भी वसूले जाते हैं. इसलिए आप जब भी होटल रूम में जाएं या फिर चेंजिंग रूप में जाएं तो वहां जरूर चेक कर लें कि वहां हिडन कैमरा तो नहीं लगा है.
ध्यान देने वाली बात है कि कैमरे अधिकांश उन जगहों पर लगाए जाते हैं, जहां लोगों की नजर नहीं पड़ती, जैसे- दीवार में बना छोटा होल, टीवी के पीछे, घड़ी, स्पीकर और किसी डिवाइस में. होटल रूम के साथ-साथ चेंजिंग रूम में भी ऐसी ही जगहों पर कैमरे लगे होते हैं.
ऐसे पकड़े कैमरा
कैमरा पकड़ने का एक ट्रिक है, जैसे- कैमरे की सारी लाइट्स बंद कर दें और अपने फोन की टॉर्च ऑन करें, इसके बाद दीवार, पंखे, छत और अलार्म जैसी जगहों पर लाइट डालें. अगर किसी भी जगह से हल्की सी चमक दिखाई दे तो वहां कैमरा छिपा हो सकता है. ऐसा इसलिए कि कैमरे का लेंस टॉर्च की रोशनी में चमकता है. चेंजिंग रूप में भी आप ऐसा ही कर सकते हैं.
कैमरा मिल जाए या शक हो तो क्या करें
अगर आपको होटल के किसी भी डिवाइस या फिर कॉर्नर पर शक हो तो आप इसे नजरअंदाज न करें. आप सीधे होटल स्टाफ से बात करें और जरूरत पड़ने पर रूम बदलवाए और पुलिस को भी सूचित कर सकते हैं.