Cash Rules: घर में कितना कैश रखना चाहिए, क्या है इसके लिए नियम

Cash: घर में कितना कैश रखना चाहिए…यह सवाल अधिकतर लोगों के मन में रहता है पर जवाब कहीं नहीं मिल पाता. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो पढ़े पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Cash File

Cash (File)

देश में आम लोगों के बीच ऐसी बातें होती हैं कि घर में ज्यादा केश नहीं रखना चाहिए. लोग अकसर आपको ऐसी सलाह देते रहते हैं कि ज्यादा कैश घर में रखना गलत है. आपको अधिक कैश घर में नहीं रखना चाहिए. आज न्यूजनेशन आपको इसी बारे में बताएगा कि कितना कैश रखना चाहिए और घर में कितना कैश रखना सुरक्षित है.  

Advertisment

घर में रखे कैश का सोर्स पता होना जरुरी

घर में कैश रखने की असल में कोई लिमिट ही नहीं है. आपका जितना मन है आप उतना कैश अपने घर में रख सकते हैं. जी हां, यह सच्चाई है. आप कितना भी कैश अपने पास रख सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखिएगा कि आपको यह पता होना चाहिए कि घर में रखे कैश का सोर्स क्या है. यात्री वह पैसे आपके पास कैसे आए. अगर किसी ने आपको कैश दिया है तो क्यों दिया है. आप कैसे उन पैसों का इस्तेमाल करेंगे. 

कैश से जुड़े दस्तावेज रखें तैयार, सोर्स नहीं बताया तो होगी कार्रवाई

कैश से जुड़े हर दस्तावेज आपके पास हर वक्त मौजूद होने चाहिए. क्योंकि अगर कल कोई जांच होती है तो आप यह साबित कर पाएं कि आपके पास रखा हुआ कैश लीगल है. उसे गलत तरीके से नहीं कमाया गया है. आपसे कैश के सोर्स के बारे में पूछताछ होती है और आप कैश का सोर्स नहीं बता पाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

न्यूजनेशन ने क्लियर कर दिया आपका ये डाउट

इसलिए कैश घर में रखते वक्त आपको पता होना चाहिए कि वह पैसे आपके कैसे आए. अगर आपको यह नहीं पता होगा तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक बार फिर न्यूजनेशन आपको साफ कर रहा है कि घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है. आपका जितना मन है, आप उतना कैश अपने पास रख सकते हैं. 

Cash
      
Advertisment