हड़कंप! यूपी के किसानों के लिए आई बुरी खबर, अब इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा!

Kisan Samman Nidhi: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, सरकार ने पीएम किसान योजना से लाखों लाभार्थियों के नाम काटने का फैसला किया है.

Kisan Samman Nidhi: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, सरकार ने पीएम किसान योजना से लाखों लाभार्थियों के नाम काटने का फैसला किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
up cm yogi adityanath

up cm yogi adityanath Photograph: (up cm yogi adityanath)

Kisan Samman Nidhi: भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारी अर्थव्यवस्था की असली ताकत हमारी मजबूत कृषि और किसानी है. क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारी आबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा खेसी किसान कार्यों से जुड़ा है. यही वजह है कि हमारे यहां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का मुख्य फोसक किसानों पर रहता है. सरकार किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लॉंच करती है. इस क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना मौजूद समय की सबसे बड़ी योजना मानी जा रही है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराती है. 

Advertisment

पीएम किसान योजना की लिस्ट से कट जाएगा नाम

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो अपना फॉर्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के आप इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित रह सकते हैं. दरअसल, यूपी के मऊ जिले के एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को फॉर्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेश कराना अनिवार्य है. एडीएम ने बताया कि पीएम किसान निधि के साथ ही दूसरी सरकारी योजनाओं में फॉर्मर रजिस्ट्री की जरूरत पड़ने वाली है. बिन रजिस्ट्रेशन के लाभार्थी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 रखी है. 

1 जनवरी से नहीं मिलेगी किस्त

फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत लाभार्थी किसान अपना नाम, पिता का नाम, भूमि का गाटा संख्या, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईकेवाईसी का विवरण दर्ज करा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार को विभिन्न योजनाओं में हो रहे फर्जीवाड़े की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों में सबसे ज्यादा पीएम किसान निधि योजना से जुड़ी हैं. बताया जा रहा कि लाखों की संख्या अपात्र किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. यही वजह है कि सरकार ने इन योजनाओं में पार्दर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाए हैं. 

how to check status of pm kisan samman nidhi how to get pm kisan samman nidhi Kisan Samman Nidhi Yojana Kisan Samman Nidhi scheme Kisan Samman Nidhi kisan samman nidhi yojana benefits
Advertisment