Kisan Karj Mafi: हमारा देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ खेती किसानी है. देश की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कृषि या कृषि कार्यों से जुड़ी है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारों का भी पूरा ध्यान देश के अन्न दाता यानी किसानों पर रहता है. इस क्रम में सरकार किसानों को प्रोत्साहन और राहत देने के लिए समय-समय पर कई योजनाओं को शुरू करती है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद खेती किसानी को बढ़ावा देकर किसानों को समृद्ध बनाना है. इस बीच सरकार ने किसानों को कर्ज के भार से छुटकारा दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कर्ज माफी के सेंकेंड फेज में सरकार ने साढ़े चार लाख किसानों को लोन माफ करने की घोषणा की है.
राज्य के 4.46 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा
दरअसल, किसानों के लिए कर्ज माफी की यह योजना तेलंगाना सरकार लेकर आई है. तेलंगाना सरकार ने 5,644,24 करोड़ की लाफ वाले किसान फसली ऋण माफ करने की घोषणा की है. सरकार की इस योजना से राज्य के 4.46 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का लोन माफ करने की घोषणा की थी. इस क्रम में राज्य सरकार ने 8 जुलाई से तीन चरणों में दो लाख रुपए तक के लोन को माफ करने की शुरुआत की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना सरकार ने किसान ऋण माफी योजना के पहले चरण में एख लाख रुपए तक के लोन माफ किए थे.
2 लाख रुपए तक के लोन के माफ करेगी सरकार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसान ऋण माफी योजना के तहत तेलंगाना में अब तक लाखों किसानों को लाभ मिल चुका है. योजना का तीसरा चरण पूरा होते-होते लगभग 22 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा चुके होंगे. इस तरह से सरकार के कोष पर 18 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा. किसान ऋण माफी योजना के तहत राज्य सरकार अधिकतम 2 लाख रुपए तक के लोन के माफ करेगी.