दिवाली से पहले एक और खेला! 1 नवंबर से बंद हो जाएगा करोड़ों लोगों का फ्री राशन, सरकार ने बताई वजह

Free Ration New Update: अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार करोडों लोगों के फ्री राशन पर कैंची चलाने वाली है. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ऐसे राशन कार्डों को रद्द कर दिया जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
Free-Ration-2

Free Ration New Update:  अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार करोडों लोगों के फ्री राशन पर कैंची चलाने वाली है. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ऐसे राशन कार्डों को रद्द कर दिया जाएगा. जिन्होने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है. क्योंकि सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ईकेवाईसी कराने की अपील की थी. लेकिन अभी तक करोड़ों ऐसे राशनकार्ड धारक हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराई है. हालांकि डेडलाईन को बढ़ाने की बात चल रही है.. यदि अंतिम तारीख बढ़ती है तो हो सकता है ऐसे कार्ड धारकों को कुछ समय और फ्री राशन का  लाभ मिल जाए...

Advertisment

यह भी पढ़ें : EPFO: धनतेरस पर देश के करोड़ों लोगों को तगड़ा झटका, ये अहम सुविधा हो जाएंगी बंद! सरकार ने बताई वजह

 

80 करोड़ लोग पा रहे फ्री राशन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 80 करोड़ से ज्यादा लोग हैं. जिन्हें फ्री राशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन अब योजना में फर्जीवाड़े बू आने लगी है. जिसके चलते पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. योजना में सुधार के लिए ही पूर्ति विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों से ईकेवाईसी कराने के लिए कहा था. लेकिन अभी भी देश में करोड़ों ऐसे कार्ड धारक हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराई है. इसके लिए सरकार ने 1 नवंबर की तारीख भी सुनिश्चित की थी. बताया जा रहा है यदि डेट एक्सटेंड नहीं की जाती है तो 1 नवंबर के बाद इन्हें फ्री राशन का लाभ नहीं मिलेगा.. 

राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी

वहीं जो भी लोग तय तारीख तक  ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराते हैं. उन सभी राशन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे और उन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे. अगर आपने भी अब तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया को कंप्लीट नहीं करवाया है. तो आप अपने क्षेत्र की किसी भी नजदीकी सरकारी राशन वितरण दुकान पर जाकर पोओएस मशीन के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

इनके राशन पर भी संकट

वहीं जिन लोगों ने पिछले तीन माह से फ्री राशन का लाभ नहीं लिया है. ऐसे कार्डों को भी विभाग निष्क्रिय करने वाला है. क्योंकि ऐसे लोगों के स्थान पर सरकार अन्य जरूरतमंदों को जोड़ना चाहती है. क्योंकि सरकार का उद्देश्य है, अधिक से अधिक गरीब लोगों को योजना के तहत फ्री राशन मिल सके.. 

क्यों पड़ी ईकेवाईसी की जरूरत

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब अन्मूलन योजना सरकार की जनकल्याणकारी योजना है. इसे कोरोनाकाल के टाइम में शुरू किया गया था. क्योंकि उस समय गरीब खासकर मजदूर वर्ग के रोजगार पूरी तरह से खत्म हो गए थे. पीएम मोदी ने योजना की शुरूआत की थी. ताकि कोई भी गरीब भूख से न मरे. आज देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले रहे हैं. योजना के तहत फ्री गेंहूं,चना, चावल सहिता अन्य खाद्य पदार्थ दिये जाते हैं. 

Free Ration Card news utility Free Ration Distribution Free Ration card scheme utility hindi news Latest Utility utility news in hindi Free Ration utility latest news
      
Advertisment