Kanya Sumangala Yojana 2024 : CM योगी ने कर दी बड़ी घोषणा, उठाई बेटियों की जिम्मेदारी!

Kanya Sumangala Yojana 2024 : उत्तर प्रदेश की कन्या सुमंगला योजना एक सराहनीय पहल है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक योगी सरकार आर्थिक मदद करती है. इस योजना का लाभ यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Kanya Sumangala Yojana 2024

Kanya Sumangala Yojana 2024

Kanya Sumangala Yojana 2024: इस देश में कई महिलाएं ऐसे भी हैं जिनका नाम इस समाज में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो समाज की कुरीतियों का शिकार हुई है. जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिक्षा में भेदभाव और घरेलू हिंसा. जैसे-जैसे समय बदलता गया इन महिलाओं की स्थिति और बदतर होती चली गई. इसी स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक है कन्या सुमंगला योजना. आज की खबर में जानेंगे कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की बेटियों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं.

Advertisment

कन्या सुमंगला योजना एक सराहनीय पहल

उत्तर प्रदेश की कन्या सुमंगला योजना एक सराहनीय पहल है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक योगी सरकार आर्थिक मदद करती है. इस योजना का लाभ यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा. इस योजना का लाभ छह भागों में दिया जाएगा. पहला भाग जिसमें बेटी के जन्म पर ₹5000 दिए जाते हैं. तीसरे भाग में बेटी का फर्स्ट क्लास में एडमिशन कराने पर ₹2000 दिए जाते हैं. वहीं चौथे भाग में बेटी का सिक्सथ क्लास में एडमिशन कराने पर 2000 दिए जाते हैं. वहीं अगर बात करें पांचवें भाग की तो उसमें नाइंथ क्लास में बेटी का एडमिशन कराने पर ₹3000 की आर्थिक मदद की जाती है. जो कहीं ना कहीं समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.

ये लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ

 अब सवाल उठता है कि इस योजना का लाभ लेने का. इस योजना का लाभ उठाने के लिए यूपी से होना बेहद जरूरी है. उनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, विद्युत बिल या फिर टेलीफोन का बिल होना चाहिए. लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 लाख होनी चाहिए. साथ ही परिवार की अधिकतम दो ही बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. एक बेटी होने के बाद अगर किसी महिला के जुड़वा बेटियां होती हैं तो तीनों बेटियों को इस योजना का का लाभ मिल सकता है. साथ ही अगर किसी महिला ने किसी बच्चे को गोद लिया है तो उस बच्ची को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है.

इस तरह से मिलेगा योजना का लाभ

  • बेटी के जन्म होने पर-  2000 रुपये
  • बेटी का एक वर्ष का टीकाकरण होने पर- 1000 रुपये
  • जब बेटी कक्षा 1 में प्रवेश लेगी- 2000 रुपये
  • जब बेटी कक्षा 6 में प्रवेश लेगी- 2000 रुपये
  • जब बेटी कक्षा 9 में प्रवेश लेगी- 3000 रुपये
  • बेटी जब कक्षा 10 वी/12वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक,डिग्री या डिप्लोमा में प्रवेश लेगी-  5000 रुपये
UP Kanya Sumangala Yojana 2024 Kanya Sumangala Yojana 2024
      
Advertisment