/newsnation/media/media_files/2025/06/14/GWlH0AihE9XUpUp6AoHB.jpg)
kaam Ki Khabar
देश में गर्मियों का दौर जारी है, खास तौर पर उत्तर भारत में. उत्तर भारत के राज्यों में बहुत गर्मी हो रही है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. सूरज के ताप और बढ़ते ताप ने लोगों के लिए और भी मुश्किलें खड़ीं कर दी है. गर्मी का आलम ऐसा है कि घरों की छतों पर रखी हुई टंकियों का पानी भी खौलने लगा है. आपको बर्तन धुलने हों या फिर नहाना हो, पानी का इस्तेमाल करना बहुत भारी हो गया है.
अगर आप भी ऐसी परेशानियों का सामने कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आफको बताएंगे कि कैसे आप पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं.
टंकी को सीधे धूप से बचाएं
गर्मी में सूरज की धूप सीधें टंकी में पड़ती है. इससे टंकी में भरा पानी गर्म हो जाता है. आप अगर चाहते हैं कि आपकी टंकी का पानी गर्म न हो इसलिए आपको टंकी को इंसुलेट कर सकते हैं. यानी टंकी को सीधे सूरज की ताप से बचा सकते हैं. इसके लिए आप टंकी के आसपास थर्माकोल की सीट लगा सकते हैं या फिर फोम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. टंकी को ढंकने के लिए आप खास प्रकार के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे धूप सीधे टंकी पर न पड़े.
शेड की कर सकते हैं व्यवस्था
आम तौर पर पानी की टंकियां खुले में छत पर रहती है. आप अगर टंकी के लिए किसी शेड की व्यवस्था कर देते हैं तो धूप टंकी पर नहीं आती. टंकी में स्टोर पानी इससे लंबे वक्त तक ठंडा बना रहता है. इसके लिए आप किसी टीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो फिर से आप टंकी के ऊपर जूट की बोरी डाल सकते हैं. आप इसे गीला करके टंकी में लपेट सकते हैं.
देर तक स्टोर ना होने दें पानी
गर्मियों में पानी को आप बहुत देर तक टंकी में स्टोर न होने दें. क्योंकि पानी इससे गर्म नहीं हो पाएगा. पानी की सप्लाई लगातार करते रहें. पानी की टंकी को दोपहर में न भरें. सुबह और रात में ही मोटर चालू करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us