IRCTC Tour Package: कश्मीर की जन्नत हो या फिर गुजरात में सोमनाथ के दर्शन, आईआऱसीटीसी लाया चार राज्यों के टूर पैकेज, जानें डिटेल

IRCTC Tour Package: सर्दियों में छुट्टियां मनाने की सोच रहे यात्रियों के लिए IRCTC एक शानदार अवसर लेकर आया है. ठंड के मौसम में गुजरात, राजस्थान और कश्मीर घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर.

IRCTC Tour Package: सर्दियों में छुट्टियां मनाने की सोच रहे यात्रियों के लिए IRCTC एक शानदार अवसर लेकर आया है. ठंड के मौसम में गुजरात, राजस्थान और कश्मीर घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: सर्दियों में छुट्टियां मनाने की सोच रहे यात्रियों के लिए IRCTC एक शानदार अवसर लेकर आया है. ठंड के मौसम में गुजरात, राजस्थान और कश्मीर घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के तहत तीन विशेष पैकेज लॉन्च किए गए हैं. इनमें न केवल दर्शनीय स्थलों का आनंद मिलेगा, बल्कि यात्रा के दौरान लग्जरी सुविधाओं का भी पूरा इंतजाम किया गया है.

Advertisment

गुजरात टूर: संस्कृति, श्रद्धा और इतिहास से भरपूर

‘गर्वी गुजरात टूर’ नाम से शुरू होने वाला यह पैकेज 13 जनवरी 2026 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगा. यह 09 रात–10 दिन का पैकेज गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थलों, यूनेस्को साइट्स और ऐतिहासिक जगहों को कवर करेगा.

इसमें शामिल हैं- वडोदरा, चंपानेर-पावागढ़ (यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, दीव, द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा सूर्य मंदिर, पाटन (रानी की वाव) और वडनगर. 

पैकेज की कीमत

1AC -  95,805 रुपए प्रति व्यक्ति

2AC - 88,230 रुपए प्रति व्यक्ति

3AC - 69,085 रुपए प्रति व्यक्ति

राजस्थान पैकेज: रेगिस्तान, महलों और रंगों का अनोखा संगम

दिल्ली से ही रवाना होने वाला यह पैकेज 24 जनवरी 2026 से शुरू होगा और 5 रात 6 दिन का होगा. इसमें राजस्थान के तीन सबसे खूबसूरत शहर शामिल किए गए हैं-

- जयपुर (गुलाबी नगरी)

- जैसलमेर (स्वर्णिम रेतीले टीले)

- जोधपुर (नीली नगरी)

 पैकेज की कीमत

1AC - 67,900 रुपए प्रति व्यक्ति

2AC - 59,180 रुपए प्रति व्यक्ति

3AC - 52,480 रुपए प्रति व्यक्ति

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन की खासियत

यह डीलक्स ट्रेन अपने आप में एक चलती-फिरती लैविश होटल है. यात्रियों को इनमें कई सुविधाएं मिलेंगी-
दो शानदार डाइनिंग रेस्तरां

- आधुनिक रसोई

- कोच में शावर सुविधा

- सेंसर आधारित वॉशरूम

- फुट मसाजर

- सीसीटीवी सुरक्षा

- हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड

ट्रेन में कुल 150 सीटें हैं. पैकेज में ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटल में ठहरना, शुद्ध शाकाहारी भोजन, एसी गाड़ियों से साइटसीइंग, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. बुकिंग पहले आओ–पहले पाओ आधार पर उपलब्ध है.

कश्मीर पैकेज: जन्नत और श्रद्धा का संगम

उन यात्रियों के लिए जो कश्मीर की खूबसूरती के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करना चाहते हैं, IRCTC ने 11 रात 12 दिन का ‘जन्नत-ए-कश्मीर विद वैष्णो देवी दर्शन’ पैकेज लॉन्च किया है. यात्रा हावड़ा से शुरू होगी, और यात्री आसनसोल, जसीडिह, किऊल, पटना और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकेंगे.  हिमगिरि एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की कन्फर्म सीट, श्रीनगर–पहलगाम–कटरा में होटल ठहराव, भोजन और स्थानीय घूमने की पूरी व्यवस्था पैकेज में शामिल है. 

IRCTC Tour Package
Advertisment