/newsnation/media/media_files/2025/05/24/jHkZc12LM9O0owC6HP7K.png)
IRCTC Tour Package
काम की थकान से फारिग होने के लिए, हर कोई चाहता है कि वह एक ऐसी जगह घूमकर आए, जहां उसे थोड़ा सुकून मिल सके. लोग सालभर में तो कम से कम एक बार तो ऐसी जगहों पर जाते हैं, जहां नई-नई चीजों को देखा जा सके. और सुकून के पल बिताए जा सकें.
घूमने का प्लान बनाना तो बड़ी बात नहीं है. सबसे बड़ी समस्या है- बजट. लोग ऐसी जगहों को चुनना चाहते हैं, जहां पैसे भी कम लगे और ज्यादा से ज्याद जगहों में घूमा जा सके. इस बात का ध्यान देते हुए आईआरसीटीसी भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर लेकर आया है. आप इसकी मदद से किफायती दाम में भूटान घूम सकते हैं. आइये जानते हैं इस विशेष टूर पैकेज के बारे में…
पहले पैकेज को जानिए
भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर का पैकेज आईआरसीटीसी लेकर आया है. पैकेज 13 रात और 14 दिनों की यात्रा पर है. 28 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्लान की शुरुआत होती. 150 पर्यटक इसमें यात्रा कर सकते हैं. ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों से पकड़ सकते हैं.
क्या-क्या होगा यात्रा में?
पैकेज में आपको आपको गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी और भूटान के थिम्पू, पुनाखा और पारो की यात्रा करवाई जाएगी. सबसे पहले आपको कामाख्या मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. शिलॉन्ग के उमियाम झील का सूर्यास्त आप इससे देख पाएंगे. अगले दिन चेरापूंजी में झरने, एलिफेंट फॉल्स और मोहखालिकाई जैसे शानदार झरनों और मावस्माई गुफाओं की सैर कर पाएंगे. इसके बाद शिलॉन्ग के टूरिस्ट प्लेस लेकर जाया जाएगा. ब्रह्मापुत्र नदी पर आप सूर्यास्त क्रूज का मजा ले पाएंगे. ट्रेन भूटान सीमा के पास हसीमारा स्टेशन जाएगी. इसके बाद आपको भूटान घुमाया जाएगा.
अब बात पैसों की…
- प्रथम श्रेणी (कूप) के लिए 1 लाख 58 हजार 850 रुपये
- प्रथम श्रेणी (केबिन) के लिए 1 लाख 44 हजार 892 रुपये
- द्वितीय श्रेणी के लिए 1 लाख 29 हजार 495 रुपये
- तृतीय श्रेणी के लिए 1 लाख 18 हजार 965 रुपये
(नोट :- ये प्रति व्यक्ति किराया है)
क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी?
- ट्रेन यात्रा
- तीन सितारा होटल में ठहरना
- शाकाहारी भोजन
- बस से दर्शनीय स्थल घुमाएं जाएंगे
- यात्रा बीमा किया जाएगा
- टूर गाइड भी आपको मिलेगा