IRCTC Tour Package: साउथ कोरिया की सैर के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, ये है पूरी डिटेल

समर वेकेशन में आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए लाया है साउथ कोरिया का शानदार टूर पैकेज, आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज में कितना खर्च आएगा और क्या सुविधाएं मिलेंगी.

समर वेकेशन में आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए लाया है साउथ कोरिया का शानदार टूर पैकेज, आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज में कितना खर्च आएगा और क्या सुविधाएं मिलेंगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IRCTC South Korea Tour Package

IRCTC Tour Package: स्कूलों में परीक्षाओं का दौर खत्म हो चुका है. रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं. लिहाजा अब पैरेंट्स बच्चों के साथ वेकेशन की प्लानिंग में जुट गए हैं. कोई नानी घर जाएगा तो कोई दादी. तो कुछ लोग सैर सपाटे पर भी निकलेंगे. ऐसे में आईआरसीटीसी की ओर से कई आकर्षक टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) ऑफर किए जा रहे हैं. भारत के साथ-साथ दुनिया भर में घूमने के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लाती है.  आप अपने पार्टनर के साथ मई के महीने में एक यादगार विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. 

Advertisment

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में एक बेहद आकर्षक अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज की घोषणा की है, जो आपको दक्षिण कोरिया (IRCTC Tour Package For South Korea) की खूबसूरती से रूबरू कराएगा. 

Fascinating South Korea टूर पैकेज

आईआरसीटीसी की ओर से  नया टूर पैकेज “Fascinating South Korea” नाम से लॉन्च किया गया है और इसमें 7 रातें और 8 दिन की यात्रा शामिल है. इस ट्रिप की शुरुआत 3 मई 2025 को बैंगलुरु से फ्लाइट के जरिए होगी.  खास बात यह है कि इस यात्रा में सियोल और बुसान जैसे कोरिया के प्रमुख शहरों को कवर किया जाएगा. 

क्या मिलेगा इस पैकेज में?

IRCTC ने इस टूर को पूरी तरह से कंफर्टेबल और यादगार बनाने के लिए हर जरूरी सुविधा को शामिल किया है। इस टूर पैकेज में आपको मिलेगा- 

- बैंगलुरु से रिटर्न एयर टिकट

- लग्जरी होटल में स्टे

- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सहित संपूर्ण भोजन व्यवस्था

- एयरपोर्ट से होटल तक ट्रांसफर

- स्थानीय टूर गाइड

- दर्शनीय स्थलों की यात्रा (Seoul Tower, Gyeongbokgung Palace, Busan Tower)

इसके अलावा, यात्रियों को कोरिया के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई जाएगी और वहां की संस्कृति को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा.

यात्रा की लागत और बुकिंग डिटेल्स

IRCTC का यह टूर पैकेज आम लोगों की जेब पर भारी न पड़े, इसका भी खास ख्याल रखा गया है.

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति खर्च: 2,15,000 रुपए

- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति खर्च: 2,19,000 रुपए

- 4,38,000 रुपए में आप पार्टनर के साथ साउथ कोरिया की यह शानदार ट्रिप पूरी कर सकते हैं. 

यह राशि आपके लिए एक फुली-मैनेज्ड, बिना किसी टेंशन के इंटरनेशनल वेकेशन का वादा करती है. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी IRCTC टूरिज़्म ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं. 

क्यों है ये पैकेज खास?

रोमांटिक गेटअवे – यह टूर कपल्स के लिए आदर्श है जो रोमांटिक माहौल में समय बिताना चाहते हैं. कोरिया की खूबसूरत वादियां, समुद्र तट और शहरों की चमक इसे परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.

सभी सुविधाएं शामिल – एक ही पैकेज में टिकट से लेकर होटल, भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट तक सबकुछ शामिल है. 

अनुभवी गाइड – टूर के दौरान आपको हिंदी और अंग्रेजी में गाइडेंस मिलेगी ताकि भाषा की कोई बाधा न आए. 

स्मूद ट्रैवल अनुभव – IRCTC जैसी भरोसेमंद संस्था द्वारा आयोजित टूर, जिसमें आपको सुरक्षा और सुविधा दोनों का भरोसा मिलता है.

क्या है दक्षिण कोरिया के प्रमुख आकर्षण

सियोल टॉवर (N Seoul Tower) – शहर का सबसे ऊंचा पॉइंट, जहां से पूरी सियोल सिटी का नज़ारा दिखता है.

ग्योंगबोकगुंग पैलेस – कोरियन इतिहास की झलक और पारंपरिक गार्ड चेंजिंग सेरेमनी.

बुसान बीच और बुसान टॉवर – साउथ कोरिया की खूबसूरत समुद्री लाइफ और मॉडर्न आर्किटेक्चर. 

कोरियन फूड टूर – कोरियन BBQ से लेकर किम्ची तक, आपको हर स्वाद का अनुभव कराया जाएगा. 

utility news in hindi IRCTC Tour Package utility Latest Utility News IRCTC Tour Package cost IRCTC Tour Package for South Koria IRCTC Tour Package For South Korea
Advertisment