IRCTC: कश्मीर घूमने वालों की आई मौज, अब एक क्लिक पर बुक होगी शिकारा राइड, जानें प्रोसेस

Shikara Booking: अगर आपको भी घुमकड़ी करने का शौक है साथ ही सर्दियों के मौसम का आनंद कश्मीर में लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब शिकारा राइड बुक करने के लिए आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.

Shikara Booking: अगर आपको भी घुमकड़ी करने का शौक है साथ ही सर्दियों के मौसम का आनंद कश्मीर में लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब शिकारा राइड बुक करने के लिए आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.

author-image
Sunder Singh
New Update
dal jheel

Shikara Booking:  अगर आपको भी घुमकड़ी करने का शौक है साथ ही सर्दियों के मौसम का आनंद कश्मीर में लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब शिकारा राइड बुक करने के लिए आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. बल्कि जैसे उबर व ओला टैक्सी बुकी की जाती है. ठीक उसी तरह सिर्फ एक क्लिक पर शिकारा राइड को सैलानी बुक कर सकेंगे. क्योंकि हर घुमकडी करने वाले के लिए डल झील की शिकारा राइड सपने जैसा होता है. हर कोई चाहता है कि यदि कश्मीर जाना हो तो शिकारा राइड जरूर करे.आइये जानते हैं कैसे करें शिकारा राइड बुकिंग..

Advertisment

यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: नए साल से पहले करोड़ों पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, अब 25000 रुपए हो जाएी पेंशन! जश्न का महौल

उबर से बुक करें शिकारा

शिकारा राइड बुक करने के लिए आपको उबर का एप अपने मोबाइल में रखना होगा. कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उबर की ओर से यह सर्विस शुरू की गई है. आप ऑनलाइन जैसे उबर ऐप से कोई कैब बुक करते हैं. ठीक उसी तरह कश्मीर में डल झील की सैर के लिए आप शिकारा भी बुक कर सकते हैं. इससे आपको रेट को लेकर भी किसी से नेगोशिएशन नहीं करना होगा. साथ ही आसानी से आप घर से ही शिकारा राइड को बुक कर सकेंगे.. 

15 दिन पहले की जा सकती है बुकिंग

इतना ही नहीं अगर आपका पहले से ही कश्मीर जाने का प्लान बन चुका है. तो आप उबर ऐप से डल झील घूमने के लिए शिकारा की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं. उबर की ओर से आपको 15 दिन पहले प्री बुकिंग की सुविधा दी जाती है. बता दें  उबर से शिकारा बुक करने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. उबर की इस सर्विस से कश्मीर में यकीनन पर्यटन को बढ़ावा जरूर मिलेगा. 

IRCTC
      
Advertisment