IRCTC: अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, क्रिसमस पर मिल रहा स्पेशल ऑफर

IRCTC Thailand Christmas Tour Package: साल के अंतिम दिनों में लोग छुट्टियों का लुत्फ लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने निकल जाते हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी कई टूर पैकेज ऑफर करता है.

IRCTC Thailand Christmas Tour Package: साल के अंतिम दिनों में लोग छुट्टियों का लुत्फ लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने निकल जाते हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी कई टूर पैकेज ऑफर करता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Thailand-tour

IRCTC Thailand Christmas Tour Package: अगर आप भी क्रिसमस की छुट्टियां थाईलैंड में मनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी  क्रिसमस के मौके पर शानदार 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें सालानियों को तमाम प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. यही नहीं उसके ठीक बाद नए साल भी आपका थाईलैंड में ही मन सकता है. टूर के दौरान खाने-पीने व रुकने की किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने इसका खास इंतजाम किया है. आइये जानते हैं इस शानदार पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी...

Advertisment

क्या रहेगा शेड्यूल

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION. यह टूर पैकेज पांच रात और 6 दिनों का होगा. जो 22 दिसंबर से लेकर 27 सितंबर तक के लिए होगा. आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर है. जिसमें आपको थाईलैंड की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पटाया और बैंकॉक घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि भारत में बहुत से लोग क्रिसमस की छुट्टियों को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करते हैं. इन्हीं कुछ लोग विदेश जाकर त्योहार को मनाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये खबर काम की हो सकती है. 

इतना आएगा खर्च

अगर आप अकेले जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 74,200 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 63,500 रुपये देने होंगे. तीन लोगों के साथ जाने पर आपका खर्च घटकर सिर्फ 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति ही रह जाएगा. साथ ही अगर कोई  5 साल से लेकर 11 साल तक का बच्चा साथ है तो उसके बेड के लिए आपको अलग से 57,500 रुपये चुकाने होंगे. टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.. 

IRCTC
      
Advertisment