IRCTC: अगर आप भी नए साल पर मां वैष्णों देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने माता रानी के दर्शानार्थियों के लिए किफायती व शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें कम पैसों में ही माता रानी के दर्शनों का सपना पूरा हो जाएगा. यही नहीं सैलानियों को घूमने का भी अच्छा मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी ने तमाम सुविधाओं के साथ ये टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें खाने-पीने के अलावा रुकने व गाइ़ड की चिंता नहीं करनी है. आईआरसीटीसी ने ब्रेकफास्ट से लेकर डीनर तक सब जिम्मेदारी ली है. साथ ही ठहरने के लिए भी शानदार होटल में इंतजाम किया गया है. आइये जानते हैं टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी...
ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ने MATA VAISHNODEVI EX DELHI रखा है. जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि ये टूर पैकेज दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है. वहीं यात्रा की शुरूआत 30 दिसंबर को दिल्ली से होगी. वहीं दर्शन 1 जनवरी 2025 को कराए जाएंगे. यह पैकेज खासकर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. जो नए साल पर माता रानी के दर्शन करना चाहते हैं. इसके अलावा टूर पैकेज में आपके लिए कैब की व्यवस्था भी की गई है. इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको खाने-पीने की चिंता नहीं करनी है. आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया गया है.
इतना आएगा खर्च
अब बात कर लेते हैं पैकेज से सबसे अहम पार्ट यानि खर्च की. यदि आप अकेले दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 10,395 रुपये किराया देना है. वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति आपका किराया 7,855 रुपये है. अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 6,795 रुपये है. बच्चों का अलग से किराया देना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.