/newsnation/media/media_files/LNS7Ott3Tq0romU7dY5P.jpg)
IRCTC: अगर आप भी ज्योतिर्लिंग यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको तमाम सुविधाओं के साथ सस्ते में ज्योतिर्लिंग यात्रा करने करने का मौका दे रहा है. जिसमें आपको खाने-पीने से लेकर रुकने तक की सभी सुविधाएं मिलेंगी. यही नहीं ट्रैवल्स इंश्योरेंस की सुविधा भी इस टूर पैकेज में मिल रही है. पैकेज की खास बात ये है कि आपको देश की पहली लग्जरी पर्यटक ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourists Train) से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज के तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Free Ration: अब इन लोगों के फ्री गेहूं, चना, चावल, चीनी पर शिकंजा, कहीं आपका नाम तो नहीं शामिल
क्या रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि यह शानदार टूर पैकेज 12 दिन और 11 रात के लिए निर्धारित किया गया है. साथ ही टोटल सीट की बात करें तो 716 हैं. इनमें स्लीपर 460, थर्ड एसी 106 और सेकेंड एसी 50 हैं. यह टूर पैकेज 17 अगस्त से 28 अगस्त, 2024 तक चलेगा. पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा दी जा रही है. खर्च की बात करें तो कैटेगिरी में डिवाइड़ किया गया है. जैसे इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 20,590 रुपये चुकाने होंगे. अगर कंफर्ट कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 33,015 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 43,355 रुपये खर्च करने होंगे.
यहां मिलेगा दर्शनों का मौका
उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद द्वारिका नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराना तय किया गया है. सैलानी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. साथ ही अपनी सीट बुक भी कर सकते हैं. यही नहीं टूर पैकेज के लिअ इन नंबर्स से भी 9281495848/ 9281030714 पर संपर्क किया जा सकता है.