नवरात्रि पर आईआरसीटीसी भक्तों को तोहफा, सस्ते में करा रहा मां वैष्णों देवी के दर्शन

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नवरात्र शुरू हो गए हैं. ऐसे में हर किसी का सपना होता है कि वह मां वैष्णों देवी के दर्शनों का लाभ ले. लेकिन कई बार बजट के चलते प्लान को टालते रहते हैं. लेकिन यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Vaishno-Devi-Tour-package (1)

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नवरात्र शुरू हो गए हैं. ऐसे में हर किसी का सपना होता है कि वह मां वैष्णों देवी के दर्शनों का लाभ ले. लेकिन कई बार बजट के चलते प्लान को टालते रहते हैं. लेकिन यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि हर साल की तरह इस  बार भी नवरात्र के अवसर पर आईआरसीटीसी मां वैष्णों देवी के दर्शन करा रहा है. वो भी बहुत ही किफायती पैकेज में. जिसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. खास बात ये है कि आपको कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. यानि आपको टूर के दौरान खाने-पीने  और रूकने की चिंता करने की जरूरत नहीं है...

Advertisment

यह भी पढ़ें :आ गई किरायेदारों की मौज, अब मकान मालिक नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

 

बड़ी संख्या में जाते हैं श्रद्धालु

आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी का मंदिर कटरा शहर की समीप की पहाड़ियों पर स्थित है.  हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पर माता का दर्शन करने के लिए आते हैं. आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं. टूर पैकेज की बात करें तो आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम  MATA VAISHNODEVI EX DELHI है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 3 रातों और 4 दिनों तक घूमने का मौका आपको मिल रहा है.  आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को ट्रेन द्वारा दिल्ली से वैष्णों देवी ले जाया जाएगा. साथ ही लोकल में बस की व्यवस्था की गई है.. 

इतना आएगा खर्च 

माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 अक्तूबर, 2024 को दिल्ली से हो रही है. पैकेज की खास बात ये है कि आपकी यात्रा पूरी तरह इंश्योर्ड रहेगी...  इसके अलावा आपको यात्रा में कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा आपको दी जा रही है. वहीं खर्च की बात करें तो  अकेले सफर करने पर आपको 10,395 रुपये किराया देना है. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,855 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये किराये के रूप में देने होंगे. ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है... 

Book IRCTC holiday packages Ayodhya To Vaishno Devi IRCTC Tour IRCTC
      
Advertisment