IRCTC: सस्ते में करें केन्या सफारी, तमाम सुविधाओं के साथ मिल रहा टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

KENYA SAFARI: अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने केन्या सफारी के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसके तहत आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

KENYA SAFARI: अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने केन्या सफारी के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसके तहत आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
kenya safari

KENYA SAFARI:  अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने केन्या सफारी के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसके तहत आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. आपको बता दें कि केन्या पूर्वी अफ्रीका में स्थित काफी खूबसूरत देश है. यह देश सैलानियों को खूब लुभाता है. इस देश के पूर्व में सोमालिया, पश्चिम में युगांडा, उत्तर में इथियोपिया और साउथ सूडान और दक्षिण में तंजानिया स्थित है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में किसी भी सैलानी को चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. खाने-पीने से लेकर ठहरने व सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटीसी ने ली है..

Advertisment

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ किस्सा! 18 माह के DA -एरियर को लेकर सरकार का रुक साफ, इस दिन खाते में होगा क्रेडिट! बंटने लगी मिठाई

वन्य जीवों के लिए प्रशिद्ध 

आपको बता दें कि केन्या वैसे तो विविध संस्कृति और खानपान के लिए दुनियाभर में फेमस है. लेकिन खासतौर से इस देश को वन्य जीवों के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर आप भी केन्या में सफारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए.  जैसा की नाम से प्रतीत होता है कि आईआईरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम KENYA SAFARI निर्धारित किया है. आपको बता दें कि इस टूर की शुरूआत 12 फरवरी को कोलकाता से हो रही है. टूर अवधि की बात करें तो सैलानियों को 7 रात और 8 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है. कोलकाता से एरोप्लेन के माध्यम से सीधे आपको केन्या ले जाया जाएगा. 

क्या मिलेगी सुविधाएं और कितना होगा किराया

आपको बता दें कि टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की व्यवस्था की गई है. साथ ही वहां घूमने के लिए एसी टैक्सी का इंतजाम किया गया है. अब बात कर लेते हैं टूर के सबसे अहम पार्ट की. प्रति व्यक्ति किराया 2,36,300 रुपये है है. यदि आप दो लोगों के साथ टूर का प्लान कर रहे हैं. इसके अलावा अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं इस स्थिति में आपका प्रति व्यक्ति किराया 2,29,200 रुपये होगा.  वहीं तीन लोगों के साथ सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 2,25,600 रुपये किराया देना है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
 

IRCTC
      
Advertisment