Robbers using Drones in UP Live: आया 'ड्रोन वाला' चोर है, गांव-गांव में शोर है
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी ले आई लकी नंबरों की लिस्ट, जानें किसने मारी बाजी
झारखंड में चेक डैम डूबने से चार युवक की मौत, गांव ने प्रशासन पर लगाए आरोप
राजस्थान: पांडूरी बंजाराफली स्कूल में प्लास्टर गिरा, हादसा होते-होते बचा
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
सिक्किम: स्वास्थ्य मंत्री ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना की
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष : ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से की फोन पर बात, युद्धविराम का किया दावा

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भारतीयों को मिला बड़ा गिफ्ट, 10 रुपए प्रति लीटर तक घटेंगे पेट्रोल-डीजल दाम! जानें क्या है प्लानिंग

Petrol-Diesel Price Effect: हाल में हुए अमेरिका आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हांसिल की है. यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी की दोस्ती ट्रंप से बहुत अच्छी है. अब इसका फायदा आम जनता को मिलने जा रहा है.

Petrol-Diesel Price Effect: हाल में हुए अमेरिका आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हांसिल की है. यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी की दोस्ती ट्रंप से बहुत अच्छी है. अब इसका फायदा आम जनता को मिलने जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Petrol-diesel-price (1)

Petrol-Diesel Price Effect: हाल में हुए अमेरिका आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हांसिल की है. यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी की दोस्ती ट्रंप से बहुत अच्छी है. अब इसका फायदा आम जनता को मिलने जा रहा है. जी हां भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.. जिसका सीधा फायदा देश की आम जनता होगा. हालांकि कब तक ये गिफ्ट देशवासियों को मिलेगा. हालांकि दाम कब तक कम होंगे इसकी आधिकारिक तौर पर अभी घोषणा नहीं हो सकी है... सूत्रों का दावा है कि आने वाले समय से पेट्रोल-डीजल के रेट 10 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं..  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Children’s Day पर बच्चों के नाम खोलें ये खास अकाउंट, कभी नहीं सताएगी धन की चिंता, मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा अमाउंट

कच्चे तेल की सप्लाई में होगा इजाफा

भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए बताया कि ट्रंप की जीत भारतीयों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है. "आगामी दिनों में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. अमेरिका से भी बहुत सारा कच्चा तेल मार्केट में आएगा. अमेरिका अभी 13 लाख बैरल प्रतिदिन (MBD) के हिसाब से कच्चे तेल का प्रोडक्शन करता है. इसमें 10 लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है,, और यकीन मानिए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पक्के तौर पर होने जा रहा है. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव कम होने से रेटों पर असर पड़ सकता है.. 

इतना घट सकती हैं कीमतें 

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक " आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती हैं. ये भारत और दुनिया के लिए बहुत बेहतर होगा,, हालांकि उन्होने रूस और यूक्रेन युद्द का भी हवाला दिया. साथ ही कहा कि एशिया में इजराइल और ईरान के बीच का तनाव और ऑयल प्रोड्यूसिंग देशों का उत्पादन में कटौती करना कच्चे तेल की कीमतों पर मामूली असर डाल सकता है. 

 

 

PM modi Donald Trump Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel Price Cut Inflation & Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel Price Cut In India Petrol-Diesel Price Delhi Update
      
Advertisment