Train Cancelled: भारत में रेलवे देश का सबसे सस्ता और सुगम यातायात का माध्यम है. देश में रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. यही वजह है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इस बीच रेलवे भी अपने यात्रियों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं की अपडेट करता रहता है. इस क्रम में भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे ट्रैक के मरम्मतीकरण कार्य को जिम्मेदार ठहराया है.
यह खबर भी पढ़ें- Baba Vanga Prediction: 5 जुलाई को क्या होने वाला है, क्यों डरा रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार भारतीय रेलवे की तरफ से जारी रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन भी रद्द हो और आपको ऐन मौके पर अपनी यात्रा को रद्द करना पड़े.
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
- गाड़ी संख्या 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 2 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 3 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 जुलाई से 11 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 2 जुलाई से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 2 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 2 जुलाई से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 जुलाई से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 2 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की डिटेल्स
- गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
- गाड़ी संख्या 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
- गाड़ी संख्या 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.