Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने कैंसिल की इस रूट की ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे यात्रा का एक शानदार माध्यम है. इसके साथ ही यातायात के दूसरे माध्यमों के मुकाबले रेल का सफर काफी सस्ता और सुविधाजनक भी है.

Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे यात्रा का एक शानदार माध्यम है. इसके साथ ही यातायात के दूसरे माध्यमों के मुकाबले रेल का सफर काफी सस्ता और सुविधाजनक भी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains Photograph: (Social Media)

Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने एक झटके में तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. खबर यह है कि चालू महीने अप्रैल में ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग करने के वाले लोगों को एक बार रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों कि लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए.  कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंच पाए. ऐसे में अचानक आपको अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. भारतीय रेलवे ने इस असुविधा के पीछे पटरियों के मरम्मतीकरण कार्य को कारण बताया है. 

Advertisment

भारतीय रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 
  • 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 
  • 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 
  • 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 
  • 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 
  • 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 
  • 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 
  • 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 14 अप्रैल, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को  
  • 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को 
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को 
  • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को 
  • 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को 
  • 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को 
  • 0828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को 
  • 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को  
  • 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 8 अप्रैल, 12 अप्रैल, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को 
  • 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को 
  • 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को 
  • 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को 
  • 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को 
  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को  
  • 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को 
  • 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को 
  • 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को 
  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को 
  • 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को  
  • 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को 
  • 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 12 अप्रैल, 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को  
  • 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को 
  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को 
INDIAN RAILWAYS Cancelled Trains List cancelled trains indian railways cancelled trains Cancelled Trains List Today indian railways cancelled train for today Cancelled Trains Today List
      
Advertisment