Train Cancel: इंडियन रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट; ट्रैवल करने से पहले देख लें सूची

Train Cancel: क्या आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं, अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. ट्रैवल करने से पहले आप भी कैंसिल ट्रेनों की सूची देख लें.

Train Cancel: क्या आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं, अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. ट्रैवल करने से पहले आप भी कैंसिल ट्रेनों की सूची देख लें.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
train File

Indian Railway (FreePik)

Train Cancel: भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया देश की जितनी आबादी है, उससे अधिक लोग तो एक वक्त में भारतीय ट्रेनों में ही ट्रैवल करते हैं. भारत में लंबी दूरी का सफर करने के लिए ट्रेन ही आमतौर पर लोगों की पहली पसंद होती है, क्योंकि ट्रेन का सफर सुविधाजनक और किफायती भी है. ट्रेन फ्लाइट से कहीं अधिक सस्ती तो बस से कहीं अधिक आरामदायक है. 

Advertisment

विंटर वेकेशन्स आने वाले हैं. वेकेशन्स में लोग कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार ठहर जाएं. दरअसल, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए ट्रैवल करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट आपको जरूर देखनी चाहिए.  

Train Cancel: इस वजह से प्रभावित हुईं ट्रेनें

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने मदार–पालनपुर सेक्शन को 11 और 12 दिसंबर को ब्लॉक किया है. ट्रैक पर छोटा-मोटा काम होने की वजह से ही रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल नहीं की है. बल्कि ब्रिज नंबर 632 पर आरसीसी बॉक्स डालने जैसा बड़ा स्ट्रक्चरल काम हो रहा है और ये काम बिना ब्लॉक लिए मुमकिन नहीं है. इस वजह से पूरे रूट के ट्रेनों की टाइमिंग और मूवमेंट को रीसेट करना पड़ रहा है. 

Train Cancel: इन गाड़ियों को किया कैंसिल

  1. 14821 जोधपुर–साबरमती एक्सप्रेस और 14822 साबरमती–जोधपुर एक्सप्रेस 11-12 दिसंबर को रद्द रहेंगी. 
  2. जयपुर–मारवाड़ जंक्शन की 19735 और 19736 ट्रेन भी 12 दिसंबर कैंसिल रहेगी.

Train Cancel: इन गाड़ियों का बदला रूट

  1. ट्रेन नंबर 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, 11 दिसंबर को रूट बदलकर महेसाना-भील डीलूनी होकर चलेगी. 
  2. ट्रेन नंबर 20496 हडपसर-जोधपुर, 11 दिसंबर को महेसाना-भील डीलूनी रूट पर ही चलेगी

Train Cancel: देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर- 14707 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को अपने तय समय सुबह 5.25 बजे से एक घंटे देरी से चलेगी.
  2. ट्रेन नंबर- 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को अपने तय समय सुबह 10.25 बजे से 1.45 घंटे देरी से चलेगी.
  3. ट्रेन नंबर- 09084 भगत की कोठी-मुंबई सेट्रल एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को भगत की कोठी से अपने तय समय सुबह 11.30 बजे से 3 घंटे की देरी से चलेगी.
train cancel
Advertisment