Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है. यही वजह है कि भारत में रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन में ही सफर करते हैं. इसके साथ ही एशिया में भारतीय रेलवे का नेटवर्क सबसे मजबूत है. इस क्रम में रेलवे यात्रियों को देश के कोने-कोने में पहुंचाने की सुविधा देता है. इसलिए यात्री भी लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को ही वरीयता देते हैं. इस बीच रेलवे भी अपने यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है. इस क्रम में रेलवे ने पटरियों की मरम्मतीकरण कार्यों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Yojana : दिल्ली में 10 अप्रैल से लागू होगी आयुष्मान योजना, फर्स्ट फेज में इनको मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को
- 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को
- 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
- 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 14 अप्रैल, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को
- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को
- 0828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को
- 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
- 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को
- 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 8 अप्रैल, 12 अप्रैल, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को
- 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को
- 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को
- 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को
- 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को
- 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को
- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को
- 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 10 अप्रैल, 12 अप्रैल, 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को
- 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को