Cancelled Trains: रक्षाबंधन पर यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

भारत में रेलवे को जीवन रेखा कहा जाता है. क्योंकि ट्रेन का सफर यात्रा के दूसरे माध्यमों के सस्ता और सुलभ है. यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं.

भारत में रेलवे को जीवन रेखा कहा जाता है. क्योंकि ट्रेन का सफर यात्रा के दूसरे माध्यमों के सस्ता और सुलभ है. यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cancelled Train

Cancelled Train Photograph: (News Nation)

Cancelled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...देश में अगले हफ्ते रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में बहनें जहां भाइयों को राखी बांधने उनके घर जाती हैं, वहीं भाई भी राखी बंधवाने अपनी बहनों के यहां जाते हैं. रक्षाबंधन त्योहार के दौरान देश के लाखों-करोड़ों लोग एक से दूसरे जगह जाने के लिए बस, ट्रेन और हवाई यात्रा का सहारा लेते हैं. अगर आप भी रक्षाबंधन पर कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  India vs USA: डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ से क्या होगा महंगा-सस्ता? ये रही पूरी जानकारी

वहीं, रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे री-डेवलपमेंट, ट्रैकों की मरम्मत और नई लाइन बिछाने आदि कामों को जिम्मेदार बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रेलवे को जीवन रेखा कहा जाता है. क्योंकि ट्रेन का सफर यात्रा के दूसरे माध्यमों के सस्ता और सुलभ है. यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं. 

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर: 6 से 14 अगस्त तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर: 7 से 15 अगस्त तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर: 6 से 14 अगस्त तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर: 7 से 15 अगस्त तक रद्द.

अगस्त-सितंबर 2025 में ये ट्रेनें रहेंगे रद्द:-

  • गाड़ी संख्या 18175/18176 (हटिया -  झारसुगुड़ा -  हटिया मेमू एक्सप्रेस) 18 अगस्त से 10 सितंबर तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 17007 (चर्लपल्ली -  दरभंगा एक्सप्रेस (वाया -  रांची)) 26 अगस्त और 9 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 17008 (दरभंगा -  चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया -  रांची)) 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 18523 (विशाखपट्टणम -  बनारस एक्सप्रेस (वाया -  रांची)) 27 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर और 10 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 18524 (बनारस -  विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया -  रांची)) 28 अगस्त, 1 सितंबर, 8 सितंबर और 11 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 17005 (हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची)) 28 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 31 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 07051 (चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची)) 30 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 07052 (रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची)) 2 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 07005 (चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची)) 1 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 07006 (रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची)) 4 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 18310 (जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 7 को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 18309 (सम्बलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 9 को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 13425 (मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 6 को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 13426 (सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 8 को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 15028 (गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस) 8 सितंबर 2025 को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 15027 (संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस) 9 सितंबर 2025 को रद्द 

यह खबर भी पढ़ें- Trump Tariffs Impact : भारत को कितना प्रभावित करेगा ट्रंप का टैरिफ? आम लोगों पर कैसे होगा असर

Cancelled Trains List cancelled trains indian railways cancelled trains Cancelled Trains List Today Indian Railway Cancelled Trains Rakshabandhan Cancelled Trains Today List
      
Advertisment