Cancelled Trains List: कल यानी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम का धागा बांधेंगी. भाई-बहन के इस पावन त्योहार पर देश के लाखों-करोड़ों लोग (अपनी बहनों से राखी बंधवाने या फिर बहनें भाइयों को राखी बांधने) इधर से उधर जाते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन से ऐन पहले बड़ा कदम उठाते हुए दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि कांसिल होने वाली ट्रेनों में ज्यादार अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर के पहले हफ्ते की हैं.
क्या है ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण
भारतीय रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे मेंटेनेंस और री-डेवलपमेंट से जुड़े कार्यों को कारण बताया है. दरअसल, देश में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में रेलवे भी अपने ग्राहकों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है. लाइन मेंटेनेंस और री-डेवलमेंट जैसे कार्य भी इसी से जुड़े हैं.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-
ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त व 3 सितंबर को कैंसिल
ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को कैंसिल
ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 12102 शालीमार-कूल्ली एक्सप्रेस 31 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 व 28 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर 29 व 30 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर
ट्रेन संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को कैंसिल
ट्रेन संख्या 12101 कूल्ली-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 30 अगस्त से 14 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल