Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी हीटर की सुविधा, रेलवे की बड़ी सौगात!

रेल यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे ने नए साल को बड़ी सौगात की तैयारी कर ली है. इसके तहत अब ट्रेन से यात्रा करने वालों को एसी कोच में हीटर की सुविधा भी दी जाएगी. जानें किन रूट पर शुरू होगी ट्रेन.

रेल यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे ने नए साल को बड़ी सौगात की तैयारी कर ली है. इसके तहत अब ट्रेन से यात्रा करने वालों को एसी कोच में हीटर की सुविधा भी दी जाएगी. जानें किन रूट पर शुरू होगी ट्रेन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Railway Heater Facility From New Year

Indian Railway: भारतीय रेलवे हर साल देश के करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. सफर आरामदायक और सुविधाजनक होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रोजाना रेल को ही अपनी ट्रेवलिंग का साधन भी चुनते हैं. यही कारण है कि रेलवे की ओर से भी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए कई तरह के अफडेट भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक अपडेट जल्द ही होने जा रहा है. दरअसल इंडियन रेलवे अब ट्रेनों में सर्दियों की छुट्टी करने वाली है. जी हां आपको एसी ट्रेन में हीटर की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रही है ये सुविधा. 

Advertisment

नए साल में रेलवे की बड़ी सौगात

इंडियन रेलवे की ओर से नए वर्ष यानी 2025 में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी जा रही है. अब ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को हीटर की सुविधा भी मिलेगी. जी हां सर्दियों की चिंता करने की अब रेल यात्रियों को कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ला रहा है अपने ट्रेन के कोच में हीटर. इससे सर्दी में भी लोगों को गर्मी का ऐहसास होगा. 

प्रोजेक्ट को दिखाई गई हरी झंडी

रेलवे की ओर से इस खास प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी गई है. इसके तहत 5 नई ट्रेनों वाला प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इन ट्रेनों के साथ लोग अब सर्दियों से भरे इलाकों में भी ट्रेन से आरामदायक सफर कर सकेंगे. रेलवे आने वाले दिनों में एसी के साथ-साथ स्लीपर ट्रेन चलाने वाली है जिसमें हीटर की सुविधा  होगी. इन ट्रेनों में कोच को गर्म रखने वाले इक्विपमेंट लगाए जाएंगे. 

हिमालय क्षेत्रों की होगी सैर

हीटर युक्त ट्रेनों में सैलानी बर्फबारी के बीच हिमालयी क्षेत्रों का लुत्फ ले सकेंगे. जनवरी 2025 से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि इन ट्रेनों की खासियत यह है कि ट्रेन के शीशे पर जमने वाली बर्फ को भी आसानी से पिघलाते हुए ट्रेन आगे बढ़ती रहेगी. इसके लिए ऑन-बोर्ड हीटिंग सिस्टम को इसमें शामिल किया जाएगा. सैनेटाइज होंगे कोच

बताया जा रहा है कि हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चलने से पहले ट्रेन को सभी 25 कोच को सैनेटाइज किया जाएगा. यही नहीं इन ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी खास बंदोबस्त किया गया है. सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इन ट्रेनों के कोच में ज्यादा आरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं.

IRCTC utility news in hindi INDIAN RAILWAYS utility trending utility news Train Ticket Latest Utility News latest utility news today Indian Railway Train Ticket Booking Latest Utility utility breking news new train New Train Time Table inaugrated new train
      
Advertisment