Indian Railway: देश के इस इलाके में चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, जानें बाकियों कैसे बेहतर

भारत में ट्रेन यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल देश के खास इलाके से हाइड्रोजन ट्रेन शुरू हो रही है. इस खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

भारत में ट्रेन यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल देश के खास इलाके से हाइड्रोजन ट्रेन शुरू हो रही है. इस खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Hydrogen train will start in haryana january 25

Indian Railway: देशभर में हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. घूमने-फिरने का शौक हो या फिर काम के सिलसिले में कहीं जाना, परीक्षा देनी हो या फिर इंटरव्यू, हर काम के लिए सफर करना हो तो लोगों को ट्रेन ही एक बेहतर साधन लगता है. यही कारण है कि भारतीय रेलवे भी रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बड़े कदम उठाती रहती है. अब देश में फास्ट ट्रेनों का दौर शुरू हो गया है. ये ट्रेनें सुविधाओं से तो लैस है हीं साथ ही गति के मामले में भी औरों से आगे हैं. बुलेट के साथ-साथ अब देश में हाइड्रोजन ट्रेन भी शामिल हो गई है. आइए जानते हैं कि ये ट्रेन बाकी ट्रेनों से कैसे बेहतर है. 

Advertisment

देश के इस इलाके में चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन

हाइड्रोजन ट्रेन का नाम सुनते ही दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर ये ट्रेन कहां से चलेगी. कब चलेगी और कैसा होगा सफर? इन सब सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में दे रहे हैं. बता दें कि ये हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा राज्य से शुरू हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन जनवरी 2025 से ही हरियाणा से शुरू होगी. 

कहां से कहां  तक चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत हरियाणा से जींद और सोनीपत के बीच होगी. यानी इसकी दूरी कुल 90 किलोमीटर बताई जा रही है. खास बात यह है कि यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी. पर्यावरण हितैशी होने के साथ-साथ ये ट्रेन समय की बचत भी करेगी. 

बाकी ट्रेनों से कैसे बेहतर

बता दें कि अब तक जो भी दुनिया में हाइड्रोजन ट्रेनें तैयार की गई है. उनकी क्षमता 600 से 700 हॉर्सपावर रखी गई है. लेकिन भारत में तैयार हाइड्रोजन ट्रेन की क्षमता इनसे दोगुना यानी 1200 हॉर्सपावर बताई जा रही है. यानी क्षमता के मामले में ये ट्रेन बाकी ट्रेनों के मुकाबले दोगुना बेहतर है. 

हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत

- हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा में जींद और सोनीपत के बीच चलेगी
- इस ट्रेन की कुल दूरी 90 किलोमीटर होगी
- 90 किलोमीटर की दूरी को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करेगी ट्रेन
- ट्रेन में कुल 8 से 10 डिब्बे होंगे
- 90 किमी की दूरी तय करने में ये ट्रेन 964 किलो कार्बन उत्सर्जन करती है

 

IRCTC INDIAN RAILWAYS utility Latest Utility News utility latest news utility hindi news Latest Utility utility breking news Hydrogen Train
      
Advertisment