Train Cancelled List: रेलवे ने 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार अपडेट जारी करता रहता है. इस बीच वेकेशन से पहले कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. आइए जानते हैं 30 अप्रैल तक कौन-कौन सी ट्रेन कैंसिल की गई हैं.

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार अपडेट जारी करता रहता है. इस बीच वेकेशन से पहले कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. आइए जानते हैं 30 अप्रैल तक कौन-कौन सी ट्रेन कैंसिल की गई हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled

Train Cancelled Photograph: (News Nation)

Train Cancelled List: देशभर में करोड़ों लोग हर दिन सफर के लिए भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय रेल की ओर से भी अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज के समय-समय पर कई तरह के जरूरी कदम उठाए जाते हैं. फिर चाहे वह ट्रेन के दौरान मिलने वाली उपयोगी सुविधाएं हों या फिर बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्रियों की सुरक्षा का मामला रेलवे अपने कदमों की जानकारी भी जारी करता रहता है. इसी कड़ी में अगर कुछ ट्रेनों को रद्द या फिर उनकी रूट में बदलाव किया जाता है तो रेलवे की ओर से ये जानकारी भी साझा की जाती है. स्कूलों की छुट्टियां लगने वाली हैं लिहाजा लोगों ने वेकेशन की तैयारी कर ली है. घूमने के लिए ट्रेन टिकट भी बुक करा लिए हैं. लेकिन इस बीच रेलवे की ओर से 30 अप्रैल तक कुछ ट्रेनों को  रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसकी लिस्ट भी सामने आई है. 

क्यों कैंसिल की गई ट्रेनें

Advertisment

अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने कई महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को 30 अप्रैल 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया है. यह निर्णय मुख्य रूप से रेलवे ट्रैक और पुलों के मरम्मत कार्यों के कारण लिया गया है, जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

रेलवे अक्सर रूट के पुनर्निर्माण, मेंटेनेंस व अन्य तकनीकी कारणों से ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करता रहता है. इस बार उन्नाव जिले में गंगा पुल के रिपेयरिंग व अन्य रेल पटरियों की मरम्मत के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

किन रूटों पर ट्रेनों को किया गया है रद्द?

रेलवे की ओर से घोषित ट्रेनों की सूची में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से जुड़ी रेलगाड़ियां शामिल हैं. इस दौरान लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, ग्वालियर, दरभंगा, बरौनी, गोरखपुर और अन्य शहरों को जोड़ने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

उत्तर प्रदेश और बिहार रूट की कैंसिल ट्रेनें

- प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123)

- कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14124)

- प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (54101/04101)

- कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54102/04102)

- बरौनी-ग्वालियर मेल (11124)

- बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष (02563)

- नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष (02564)

- दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (02569)

- नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल (02570)

कानपुर और लखनऊ रूट की कैंसिल ट्रेनें

- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109)

- लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (11110)

- लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22453)

- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22454)

- लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (55345/05379)

- कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (55346/05380)

- लखनऊ-कानपुर मेमू (64203/04213)

- कानपुर-लखनऊ मेमू (64204/04214)

ग्वालियर, आगरा और अन्य प्रमुख शहरों की कैंसिल ट्रेनें

- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20104)

- छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (15083)

- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (15084)

- लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179)

- आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (12180)

- ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217)

- ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218)

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

अगर आपने उपरोक्त किसी भी ट्रेन में टिकट बुक कराया है, तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट की स्थिति की जांच करें. इसके अलावाजिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल हो चुकी है, वे पूर्ण धनवापसी (Full Refund) के लिए आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं वैकल्पिक यात्रा योजनाओं के लिए रेलवे की अन्य ट्रेनों की जानकारी लेने से भी आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. 

Indian Railway IRCTC Railway News utility news in hindi Utility News Train cancelled Latest Utility News Train cancelled List
Advertisment