Indian Railway: रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने कैंसिल की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

भारत में रेलवे यात्रा का सबसे सरल और सुगम माध्यम है. ऐसे में देश के दो से तीन करोड़ लोग यात्रा के लिए ट्रेन को चुनते हैं. वहीं, अपने यात्रियों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है.

भारत में रेलवे यात्रा का सबसे सरल और सुगम माध्यम है. ऐसे में देश के दो से तीन करोड़ लोग यात्रा के लिए ट्रेन को चुनते हैं. वहीं, अपने यात्रियों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railway

Indian Railway Photograph: (Social Media)

Indian Railway: अगले हफ्ते रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में बहुत सी बहनें और भाई राखी का त्योहार मनाने के लिए एक-दूसरे के यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि भारत में रक्षाबंधन एक बड़ा त्योहार है और ऐसे में करोड़ों की संख्या में भाई-बहन त्योहार मनाने के लिए एक-दूसरे के यहां जाते हैं. इनमें से अधिकांश लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. इस बीच अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन के घर जाना चाहते हैं और ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आप के लिए है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन ऐन पहले दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो बेहतर होगा कि यात्रा की योजना बनाने से पहले आप अपने ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आपको बेवजह परेशानी का सामना करना पड़े. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- अमेरिका के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है 'टैरिफ प्लान', अर्थव्यव्स्था को चुकानी होगी भारी कीमत!

रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे री-डेवलमेंट जैसे कार्यों को जिम्मेदार बताया है. दरअसल, भारत में रेलवे यात्रा का सबसे सरल और सुगम माध्यम है. ऐसे में देश के दो से तीन करोड़ लोग यात्रा के लिए ट्रेन को चुनते हैं. वहीं, अपने यात्रियों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है. री-डेवलमेंट जैसे कार्य भी इस सेवा का हिस्सा हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  टैरिफ को लेकर ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-

  • गाड़ी नंबर 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त व 3 सितंबर को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 12102 शालीमार-कूल्ली एक्सप्रेस 31 अगस्त को कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 व 28 अगस्त को कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर 29 व 30 अगस्त को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर
  • गाड़ी नंबर 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 12101 कूल्ली-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 68735 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 68736 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 30 अगस्त से 14 सितंबर तक कैंसिल
  • गाड़ी नंबर 68737 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 68738 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक कैंसिल 

Indian Railway Cancelled Trains List cancelled trains Cancelled Trains List Today Indian Railway Cancelled Trains IRCTC Cancelled Trains List Today Indian Railway breaking news cancelled trains today IRCTC Cancelled Trains Update Cancelled Trains Today List
      
Advertisment