रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर: बहुत सारी ट्रेनें हो गईं रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे चौथी सबसे बड़ी रेल लाइन है. लेकिन रेलवे यात्रियों को इन दिनों कुछ परेशानी हो सकती है. क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. यात्रा करने से पहले लिस्ट देखिए

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancelled Till 20 August 2024

Train Cancel

भारतीय रेलवे भारत की लाइफलाइन है. हर व्यक्ति ट्रेन से सफर करना पसंद करता है. क्योंकि रेलवे की यात्रा आसान और सुगम है. हालांकि, रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जिससे यात्री परेशान हो सकते हैं.

Advertisment

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज-झांसी रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है. आठ से 12 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. इसके लिए बनारस-नई दिल्ली सहित 28 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. इस काम की वजह से रेलवे ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत सहित कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है. 

देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर रेल मंडल वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि नॉन-इंटरलॉकिंग का काम आठ से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. पास के स्टेशनों से इस दौरान कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट किया जाएगा. 

आठ से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • 22581/82- बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12581/82- बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12561/62- जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 14005/06- आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस
  • 12791/92- सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस
  • 12945/46- वेरावल-बनारस एक्सप्रेस
  • 22131/32- पुणे-बनारस एक्सप्रेस
  • 13345/46- सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस
  • 20933/34- उधना-दानापुर एक्सप्रेस
  • 05137/38- मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल
  • 05169/05170- बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
  • 05196- प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
  • 05173- बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
  • 01025- दादर-बलिया स्पेशल
  • 01027- दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
  • 01026- बलिया-दादर स्पेशल
  • 01028- गोरखपुर-दादर स्पेशल
  • 20961/62- उधना-बनारस एक्सप्रेस
  • 15268- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस

आठ से 11 दिसंबर तक इन ट्रेनों का डायवर्ट है रूट  

  1. 22436- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
Indian Railway train cancel
      
Advertisment