Train Cancel: इंडियन रेलवे ने कैंसिल की इतनी सारी ट्रेनें, 11 जुलाई तक रहेंगी रद्द

Train Cancel: इंडियन रेलवे ने कई सारे ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए पढे़ं पूरी खबर…

Train Cancel: इंडियन रेलवे ने कई सारे ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए पढे़ं पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancelled

Train Cancel

Train Cancel: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है. हर दिन करीब 2.5 करोड़ लोग देश ट्रेन से सफर करते हैं. करीब 13 हजार से अधिक ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर 2.5 करोड़ लोगों को लेकर चलती है. अगर आपने हाल में कहीं जाने की प्लानिंग की है और टिकट बुक करवा लिया है तो लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक कर लें. क्योंकि रेलवे ने आने वाले दिनों के लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. क्या पता, जो ट्रेन आपने बुक की है, वह भी इसमें ही हो. 

Advertisment

रेलवे के ये बदलाव 11 जुलाई तक लागू रहेंगे. सफर पर जाने से पहले कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें.  

Train Cancel: इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  1. ट्रेन नंबर 15031/32- गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस, 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल.
  2. ट्रेन नंबर 15070- ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस, 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल 
  3. ट्रेन नंबर 15081/82- गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस, 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल 
  4. ट्रेन नंबर 15033/34- लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  5. ट्रेन नंबर 15069- गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस, 2 जुलाई से 5 जुलाई तक कैंसिल 
  6. ट्रेन नंबर 22423- गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस, 30 जून को कैंसिल 
  7. ट्रेन नंबर 14010- आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस, 29 जून से 2 जुलाई तक कैंसिल 
  8. ट्रेन नंबर 14009- बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस, 29 जून से 3 जुलाई तक कैंसिल 
  9. ट्रेन नंबर 4209- लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल 
  10. ट्रेन नंबर 4210- चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस, 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल 
  11. ट्रेन नंबर 4520- भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस, 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल 
  12. ट्रेन नंबर 4519- वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस, 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल 
  13. ट्रेन नंबर 4213- आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल 
  14. ट्रेन नंबर 4214-अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल 
  15. ट्रेन नंबर 4070- आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस, 29 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल 
  16. ट्रेन नंबर 4069- राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 29 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल 

Train Cancel: इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

  1. ट्रेन नंबर 19409- साबरमती–थावे एक्सप्रेस, 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
  2. ट्रेन नंबर 19410- थावे–साबरमती एक्सप्रेस, 29 जून और 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
  3. ट्रेन नंबर 22922- गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस, 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी.
  4. ट्रेन नंबर 22199- ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस, 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
  5. ट्रेन नंबर 22200- बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस, 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.

Train Cancel

 

train news train cancel
      
Advertisment