New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/wlaPAxj8s959Et7mQOwN.png)
Train Cancel
Train Cancel: इंडियन रेलवे भारतीयों की लाइफलाइन कही जाती है. रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग ट्रैवल करते हैं. कहा जाता है, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की जितनी आबादी है, उतनी आबादी तो हर वक्त भारत की ट्रेन में ही ट्रेवलिंग करती है. भारत के लोग ट्रेन में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेन का सफर ज्यादा आसान और सहूलियत भरा होता है.
रेलवे ने कैंसिल की कुछ ट्रेनें
Advertisment
अगले कुछ दिनों में रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर करना चाह रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. दरअसल, उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिविजन तक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से अप्रैल और मई में कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
ट्रेन से ट्रेवल करने से पहले देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची…
- ट्रेन नंबर 11037, पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस, 02 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस, 03 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12511, गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस, 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12512, कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12589, गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12590, सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस, 01 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12591, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12592, सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस, 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12597, गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस, 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12598, छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15017, लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस, 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15018, गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस, 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15023, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15024, यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15029, गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस, 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15030, पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस, 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15045, गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस, 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15046, ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस, 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15065, गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15066, पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर15067, गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15068, बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस, 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20103, गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस, 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20104, लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस, 23 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22533, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22534, यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल