/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/indian-railway-2-54.jpg)
Indian Railway
Indian Railway New Rules: भारतीय रेल के यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने ट्रेनों में की जाने वाली एडवांस बुकिंग की लिमिट में बड़ा बदलाव कर दिया है. रेलवे ने बुकिंग के एडवांस पीरियड को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है. अब आपको अगर टिकट बुक करवाना है तो 120 दिन पहले आप टिकट बुक नहीं करवा सकते हैं. अब रेल यात्रा के लिए आपको दो महीने पहले ही टिकट बुक करवानी होगी.
रोजाना करोड़ों यात्री करते हैं सफर
भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. देश में लोग अब तक यात्रा की तारीख से चार महीने पहले ट्रेन में अपनी सीट बुक करते थे. इससे उन्हें कन्फर्म सीट मिल जाती थी. लेकिन अब रेलवे ने उन नियमों को बदल दिया है. एक नवंबर 2024 से नया नियम लागू कर दिया है. रेल यात्री अब अधिकतम 60 दिन पहले ही ट्रेन में सीट बुक करवा सकते हैं.
अब यह खबर भी पढ़ें- Bihar: 10 दिन पहले बिटिया का धूमधाम से बर्थडे मनाया, अब कर लिया सुसाइड, इंस्पेक्टर की आत्महत्या से पुलिस महकमा परेशान
पहले से बुक की गई टिकट का अब क्या होगा
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा का कहना है कि नियम एक नवंबर 2024 से लागू होंगे. एक नवंबर से यात्री 120 दिन यानी चार महीने पहले टिकट नहीं बुक करवा सकते हैं. बुकिंग भी अब इसी नियम के अनुसार होगी. मनोचा ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी.