/newsnation/media/media_files/2025/08/13/long-weekend-from-15-august-2025-08-13-09-12-34.jpg)
Independence Day 2025 Long Weekend: अगस्त का महीना दिल्ली में नमी भरे मानसून और देशभक्ति के जोश का संगम लेकर आया है. अगर आप भी रोज़मर्रा की ऑफिस लाइफ से थक चुके हैं और एक सुकून भरी छुट्टी की तलाश में हैं, तो स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है. इस बार 15 अगस्त शुक्रवार को है और अगर आप शनिवार यानी 16 अगस्त की छुट्टी ले लें, तो आपको तीन दिन का मिनी वेकेशन मिल सकता है.
हालांकि कुछ जगहों पर 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भी छुट्टी है. ऐसे में आपके पास सीधे तीन दिन की लंबी छुट्टी का बेहतरीन विकल्प है. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के पास 5 ऐसी ट्रिप डेस्टिनेशन, जहां आप इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को यादगार बना सकते हैं.
1. जयपुर
रंग-बिरंगी विरासत और रॉयल अनुभव: दिल्ली से महज 5-6 घंटे की दूरी पर बसा जयपुर हर किसी की ट्रैवल लिस्ट में होता है. आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस जैसी जगहों पर इतिहास की झलक देखने को मिलती है. आजादी के इस खास मौके पर शहर में कई होटल्स और रेस्टोरेंट्स स्वतंत्रता दिवस थीम पर ऑफर्स भी देते हैं. ट्रेडिशनल राजस्थानी थाली, रंगीन बाजार और लोक संगीत का आनंद भी उठा सकते हैं.
2. ऋषिकेश
अध्यात्म और एडवेंचर का संगम: गंगा किनारे बसा ऋषिकेश उन लोगों के लिए आदर्श जगह है जो ध्यान, योग और शांति की तलाश में हैं. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी ऐडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं. शाम को गंगा आरती और नदी किनारे कैम्पिंग इस ट्रिप को बेहद खास बना देती है.
3. लैंसडाउन
भीड़ से दूर एक शांत पहाड़ी ठिकाना: उत्तराखंड का यह छोटा सा हिल स्टेशन, दिल्ली से लगभग 6 घंटे की दूरी पर स्थित है. देवदार के पेड़ों से ढकी पहाड़ियों, भुल्ला झील में बोटिंग और ट्रैकिंग ट्रेल्स की वजह से यह जगह सुकून चाहने वालों के लिए बेस्ट है. यहां की ताज़ी हवा और शांत माहौल आपके वीकेंड को पूरी तरह रिफ्रेश कर देगा.
4. आगरा
मुग़ल इतिहास और स्वाद का संगम: अगर आप इतिहास के शौकीन हैं, तो आगरा एक परफेक्ट ट्रिप है. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के साथ-साथ यहां का स्ट्रीट फूड जैसे बेड़ई-सब्ज़ी और पेठा भी बेहद फेमस है. स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर यहां घूमना एक ऐतिहासिक अनुभव जैसा लगता है.
5. मथुरा-वृंदावन
भक्ति और सांस्कृतिक रंगों की दुनिया: तीन घंटे की ड्राइव पर स्थित मथुरा और वृंदावन में 15 अगस्त और जन्माष्टमी के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल और भी जीवंत हो जाता है. यहां के मंदिर, भजन संध्या और स्थानीय मिठाइयां इस ट्रिप को आध्यात्मिक और स्वादिष्ट दोनों बना देती हैं.
15 अगस्त का वीकेंड एक परफेक्ट मौका है खुद को तरोताज़ा करने का. दिल्ली के आसपास मौजूद ये जगहें आपकी छुट्टियों में न सिर्फ मज़ा भर देंगी, बल्कि नई ऊर्जा के साथ काम पर लौटने का मौका भी देंगी.
यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस पर ट्राई करें ये Tricolor Outfit Ideas
यह भी पढ़ें - 15 अगस्त पर जरूर करें भारत के इन 5 किलो का दीदार, यादगार बनेगा आपका दिन!