जरूरी खबर: इन लाखों लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगी 1250 रुपए की अगली किस्त! ये वजह आई सामने

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लगभग 1 लाख 63 हजार महिलाओं के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जब अगली किस्त खातों में क्रेडिट होनी है. तभी इन महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से बाहर होना पड़ सकता है. आइये जानते हैं क्या इन लाखों महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से बाहर होने की वजह.

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लगभग 1 लाख 63 हजार महिलाओं के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जब अगली किस्त खातों में क्रेडिट होनी है. तभी इन महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से बाहर होना पड़ सकता है. आइये जानते हैं क्या इन लाखों महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से बाहर होने की वजह.

author-image
Sunder Singh
New Update
Ladli-Behan-Yojana

Ladli-Behan-Yojana Photograph: (GOOGALE)

Ladli Behna Yojana: अगर आप भी मध्यप्रदेश से हैं साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत प्रतिमाह आर्थिक मदद पा रही हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की छटनी करने वाली है. जानकारी के मुताबिक कुल 1.63 लाख महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से बाहर करने के लिए कहा गया है. जिससे महिलाओं को तगड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं आखिर मध्यप्रदेश सरकार को इन महिलाओं के नाम लाभार्थियों की सूची से क्यों निकालना पड़ रहा है. ये हैरान करने वाली वजह आ रही है सामने... 

प्रतिमाह मिलते हैं 1250 रुपए

Advertisment

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी. यह योजना देशभर में प्रचलित भी है. अन्य भी कई प्रदेशों ने इस योजना को अपने यहां भी अलग-अलग नामों में शुरू किया है. योजना के तहत मध्यप्रदेश में 1250 रुपए प्रतिमाह दिये जाते हैं.. अगली किस्त कल यानि 10 जनवरी को पात्र महिलाओं के खाते में क्रेडिट की जाने वाली है. ऐसे में एक बुरी खबर ने महिलाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है. क्योंकि बताया जा रहा है कि 1.63 लाख महिलाओं के नाम लाभार्थियों की सूची से काटे जाने का आदेश दिया गया है.  

 कुल 2 करोड़ 47 लाख महिलाएं हैं लाभार्थी

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 2 करोड़ 47 लाख महिलाएं लाभार्थियों की श्रेणी में आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना में लाभ ले रही 1.63 लाख महिलाओं के नाम काट दिए जाएंगे. योजना से नाम काटने की पीछे कारण सामने आ रहा है कि संबंधित महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है. इसलिए इन महिलाओं को योजना के लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर किया जाएगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को ही लाभ मिलता है. ऐसे में यह महिलाएं 60 साल से ऊपर की हो चुकी है उन्हें लाभ नहीं मिलेगा.

Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana benefit
Advertisment