/newsnation/media/media_files/2025/01/20/sp5vnJsgzqBHrLBanmR8.jpg)
Pension Scheme Photograph: (Pension Scheme)
पेंशनर्स के लिए एक बेहद जरूरी अपडेट है. जो लोग सरकारी पेंशन की सुविधा का लाभ तो उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र सब्मिट नहीं किया है, तो उनकी पेंशन 30 अक्टूबर के बाद रुक भी सकती है. इसलिए ऐसे सभी पेंशनर्स को जल्द से जल्द अपना बर्थ सर्टिफिकेट जमा कर देना चाहिए. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है, वे घर बैठे ऑनलाइन इसे जमा कर सकते हैं.
बर्थ सर्टिफिकेट को जमा कराने को सरकार ने अनिवार्य इसलिए बनाया है ताकि पेंशन की धनराशि सही लोगों तक ही पहुंचे. पेंशन पाने की प्रक्रिया में किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो और पेंशन की राशि केवल उचित और जीवित लाभार्थियों तक ही पहुंचे. पेंशन जारी रखने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने को सरकार ने अनिवार्य इसलिए भी बनाया है, क्योंकि इससे यह बात प्रमाणित हो जाती है कि पेंशनर जीवित है.
ऑनलाइन जमा कर सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स को अपना बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने में किसी तरह की परेशानी न हो, उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत न पड़े, लंबी-लंबी लाइनों में लगकर उन्हें अपना समय व्यर्थ में नष्ट न करना पड़े, सरकार ने इस बात का खास खयाल रखा है. अब पेंशनर्स ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र को सब्मिट कर सकते हैं. ऐसा वे लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल या लाइफ सर्टिफिकेट मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए पेंशनर्स को अपने आधार नंबर, टेलीफोन नंबर और बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत पड़ती है. बायोमैट्रिक डिवाइस न होने पर आप घर बैठे भी फेस स्कैन की मदद से बर्थ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए औऱ आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. सबसे पहले आधार फेस आरडी ऐप और जीवन प्रमाण ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करिए. अब आधार फेस आरडी ऐप से अपने फेस को स्कैन करिए. इसके बाद जीवन प्रमाण ऐप पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर फिल करिए और ओटीपी से वेरिफाई करिए. अब इस ऐप के फ्रंट कैमरे से अपनी फोटों खीचकर उसे सब्मिट कर दीजिए. अब आपको सर्टिफिकेट आईडी, पीपीओ नंबर और एक डाउनलोड लिंक मिल जाएगा, जिसका अर्थ है कि आपका बर्थ सर्टिफिकेट जमा हो चुका है.
ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट
यदि पेंशनर्स अपने जन्म प्रमाणपत्र को ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं, तो ऐसा करना भी संभव है. इसके लिए उन्हें अपनी नजदीकी बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस या Common Service Centre जाना होगा और वहां अपने बर्थ सर्टिफिकेट को जमा कराना होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us