Youtube Rules: आज सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के पास भी स्मार्टफोन हैं. स्मार्टफोन आने के बाद हमारे कई काम काफी आसान हो गए है. मोबाइल ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है. हालांकि डिजिटल क्रांति आने के बाद कई क्षेत्रों में बदलाव आया है. हालांकि इसके नकारात्मक पहलू भी देश दुनिया के सामने निकलकर आ रहे हैं. क्योंकि आपको अब हर प्रकार का कंटेंट ऑनलाइन मिल जाता है. फिर वो वीडियो हो या फिर कोई ऑडियो. वहीं, वीडियो फॉर्मेट यूट्यूब पर उपलब्ध रहते हैं. लेकिन कुछ लोग यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए अश्लील वीडियो भी अपलोड कर देते हैं. जो भारत में गलत है और इसमें सजा भी मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा करने पर कितनी सजा मिल सकती है.
Youtube Rules: अश्लील कंटेट डालना अपराध है
बता दें कि अगर कोई इंसान यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म या फिर पोर्न या आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करता है, तो उसे IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत ऐसे मामलों में सजा का प्रावधान होता है. वहीं सरकार इन गतिविधियों पर नजर रखती है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी करती है. IT एक्ट की धारा 67 के तहत किसी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट डालना अपराध है. अगर आप पहली बार पकड़े जाते हैं तो आपको 3 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
वहीं अगर कोई इंसान ऐसा दोबारा करता है, तो सजा और ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा धारा 67A और भी सख्त है. इसके तहत अगर यौन संबंधी कंटेंट अपलोड की जाती है, तो पहली बार में ही 5 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है. इन केस में भारतीय न्याय संहित की धाराएं भी लागू होती हैं. वहीं अगर कोई अश्लील सामग्री फैलाता है. तो उसे 2 साल तक की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है. बच्चों को ऐसी सामग्री दिखाने पर सज़ा और भी कड़ी होती है. कोर्ट ऐसे मामलों में सख्ती से फैसला सुनाता है.
Youtube Rules: पुलिस के साथ-साथ यूट्यूब भी करता है कार्रवाई
अश्लील या यौन कंटेंट अपलोड करने पर पहले वीडियो हटता है. फिर वॉर्निंग मिलती है. और अगर कोई बार-बार ऐसा करता है. तो फिर चैनल हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है. इसे लेकर यूट्यूब पॉलिसी काफी सख्त है. कोई व्यक्ति अगर ऐसी वीडियोज को रिपोर्ट करता है तो यूट्यूब उसकी जांच करता है. आवश्यका होने पर प्लेटफॉर्म खुद एजेंसियों से संपर्क करके जानकारी देता है. यानी कहा जा सकता है कि यूट्यूब पर अश्लील वीडियो अपलोड करना न सिर्फ चैनल उड़ा सकता है बल्कि कारावास और जुर्माना भरना पड़ सकता है.