नोएडा एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान को खोलने के लिए किससे लेनी होगी परमिशन? जान लें नियम

Jewar Airport: अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान खोलना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए है और साथ ये जानेंगे कि इसके लिए आपको किससे इजाजत लेना पड़ेगा? हाल ही में, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की थी.

Jewar Airport: अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान खोलना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए है और साथ ये जानेंगे कि इसके लिए आपको किससे इजाजत लेना पड़ेगा? हाल ही में, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की थी.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Jewar Airport

Jewar Airport: अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान खोलना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए है और साथ ये जानेंगे कि इसके लिए आपको किससे इजाजत लेना पड़ेगा? हाल ही में, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की थी. इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त भूखंड पर 90 वर्ष की लीज बुक की जाएगी. वहीं, ई-ऑक्शन  के जरिए जमीन अधिग्रहण करने वाली होटल निर्माणकर्ताओं का पहला चरण तीन साल के लिए शुरू होगा, जबकि पूरा प्रोजेक्ट 5 साल के भीतर पूरा किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से...

Advertisment

प्लॉट्स की ईएमडी वैल्यू तय की गई है

बता दें कि 3400, 5000 और 10000 स्क्वायर  मीटर क्षेत्रफल वाले इन प्लॉट्स की कीमत 20.10 से 62.06 करोड़ रुपये के बीच हो गई है, जबकि इन प्लॉट्स की ईएमडी वैल्यू 2 से 6.3 करोड़ रुपये के बीच तय की गई है. इसके अलावा यूपी सरकार के निर्देशानुसार ई-ऑक्शन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तीन प्रकार की प्लॉटिंग आप ब्रोशर यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. स्कॉच ब्रोकर डाउनलोड की कीमत 50,000 से 18 प्रतिशत जीएसटी तय की गई है.

इतना होना चाहिए नेटवर्थ

जिन आवेदनकर्ताओं को प्लॉट्स दी जाएगी उनके लिए आवेदन संबंधित भूखंड श्रेणी के आरक्षित प्रीमियम ग्रेड के 40 प्रतिशत के लिए शुरू होंगे. जबकि शेष 60 प्रतिशत बचे  5 वर्षों में 10 इंस्टॉलमेंट्स के जरिए चुकाया जा सकता है.

इसके साथ ही 3400 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति या संस्था की न्यूनतम नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये होनी चाहिए. इसके अलावा, पिछले तीन वर्षों और निर्दिष्ट वर्ष के लिए न्यूनतम कुल कारोबार 30 करोड़ रुपये होना चाहिए.

MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं को रुकने से लेकर क्या सुविधाएं रहेंगी सभी जानकारी मिलेगी एकसाथ, महाकुंभ में जाने से पहले यहां क्लिक करें

इस योजना में हर महीने 12,500 रुपये जमा करने पर...मात्र इतने साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरी प्रक्रिया

Jewar airport construction Jewar airport up news Jewar airport bhoomi pujan jewar-international-airport Jewar airport up Jewar airport updates Jewar Airport Jewar Airport Business Opportunities Jewar Jewar Airport Business news Expressway to Jewar Airport
Advertisment