/newsnation/media/media_files/kEOE5w7CWEPHh8fImB2n.jpg)
स्मार्टफोन तो अब हवा पानी खाने की तरह जरूरी हो चुका है, लेकिन फोन कंपनियां आए दिन नए और बेहतर फीचर्स अब फोन के शौकीन लोगों को परोसती है, तो नए फोन की लालच में फिलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं फोन को बेचने का ख्याल तो सबको आता है. लेकिन असल दुख तो तब होता है, जब जिस फोन को 20, 30, 40, 50 हजार में खरीदा था उसको बेचने पर इसकी अच्छे वैल्यू ही नहीं मिलती.
ऐसे में क्या करें?
अगर अपने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन खरीदें, तो अच्छी खासी वैल्यू मिलती है. इसके साथ ही आपको बोनस भी मिलता है. किसी पुरानी डिवाइस को रिप्लेस करने का यह सबसे सही तरीका होता है, लेकिन बेस्ट वैल्यू पाने के लिए बंपर डिस्काउंट वाले सेल का इंतजार करना होगा.
कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो आपके पुराने फोन को खरीदते हैं, इन प्लेटफॉर्म्स को लगातार टटोलते रहने से भी सही मौके पर फोन की सही, या उससे भी ज्यादा वैल्यू मिल सकती है.
फोन की रसीद को ध्यान से रखें
आपको ध्यान रखना है कि, कोई भी फोन खरीद लें तो उसकी रसीद, यानी नया फोन लेने पर मिलने वाले बिल को अपने पास संभाल कर रखें. इससे आपको काफी ज्यादा पैसों की बचत कर सकते हैं.
इसके साथ ही, एक फोन की कंडीशन सबसे जरूरी है, फोन जितना भी नया क्यों ना हो, अगर उस पर एक हल्का सा भी स्क्रैच आ जाए तो फोन की वैल्यू काफी गड़बड़ा हो सकती है. दूसरी चीज जो ध्यान में रखनी है, वो है फोन को साफ-सुथरा और अच्छी कंडीशन में रखा जाए, ताकि आपको इसकी अच्छी खासी कीमत मिल सके.