Advertisment

बारिश में घर या दुकान को हुआ नुकसान, अब सरकार देगी मुआवजा

मॉनसून के इस दौर में देश के कई इलाके बारिश और बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. कुदरत की इस मार से सबसे ज्यादा नुकसान किसी चीज का होता है तो वह आपका मकान या दुकान. जो जिदंगी भर की कमाई होती है.

Advertisment
author-image
Dheeraj Sharma
New Update
House shop loss due to flood get compensation
Advertisment

How to Get Floods Loss compensation: मॉनसून के मौसम में भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई इलाकों में कुदरत का कहर बरपता है. इस कहर की वजह से कई लोग तबाह हो जाते हैं. खास तौर पर लोगों के जीवन की सबसे बड़ी कमाई कहे जाने वाले घर और दुकान तक कुदरत की मार की चपेट में आ जाते हैं. पहाड़ हों या फिर मैदानी इलाके हर जगह बारिश और बाढ़ लोगों के लिए एक बड़ा खतरा लेकर आती है. लेकिन अब बाढ़ की वजह से मकान और दुकान तबाह हो रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपकी चिंता सरकार ने ले ली  है. जी हां आपके घर और दुकान को बाढ़ से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी यानी आपकी मिलेगा इसका मुआवजा. अब आप सोच रहे होंगे कि मुआवजा कैसे मिलेगा. आइए जानते हैं कि इसके बारे में सबकुछ. 

Advertisment

हर जगह बारिश का कहर

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गुजरात से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र आदि तक हर जगह मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका मकान या दुकान भी बारिश या फिर बाढ़ में बह गया है तो आपको सरकार की ओर से इसका मुआवजा दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - PM Kisan yojna: अब 6000 नहीं, बल्कि किसानों के खाते में जमा होंगे 42,000 रुपए, जानें क्या है तरीका

Advertisment

कौन देता है मुआवजा

बता दें कि किसी भी स्टेट में बारिश और बाढ़ या फिर किसी ओर प्राकृतिक आपदा की वजह से आपकी संपत्ति का नुकसान होता है तो इस नुकसान के आकलन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है. दरअसल कलेक्टर यानी एसडीएम किसी भी इलाके में हुए नुकसान का आंकलन अपने अधिकारियों के साथ मिलकर करता है. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाती है. 

इस रिपोर्ट को प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों को भेजा जाता है. इस रिपोर्ट की जांच उच्च अधिकारियों की ओर से की जाती है और इसी जांच के आधार पर प्रदेश सरकार मुआवजे का ऐलान भी करती है. ये मुआवजा आपको नुकसान पर भी निर्भर करता है. दरअसल केंद्र के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी सरकार के पास डिजास्टर फंड होता है जो इस तरह के नुकसान की भरपाई पर खर्च किया जाता है. 

Advertisment

आपको क्या करना है

अगर आपका घर या दुकान भी इस तरह से बारिश औऱ बाढ़ की चपेट में आ गया है तो आप सबसे पहले इसकी जानकारी अपने इलाके के नगरपालिका में नगर परिषद में या फिर पंचायत स्तर पर सूचना दें. 

इसके बाद इन्हीं जगह जहां आपने सूचना दी है वहां के संबंधित अधिकारी की ओर से शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचाई जाती है. कलेक्टर इसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करता है और उसी रिपोर्ट को प्रदेश के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है. 

Advertisment

वीडियोग्राफी से किया जाता है आंकलन

बाढ़ और बारिश की वजह से अगर आपके मकान-दुकान का नुकसान हुआ है तो आपकी सूचना दिए जाने के बाद उस इलाके की वीडियोग्राफी की जाती है. इस वीडियोग्राफी के आधार पर आपके नुकसान का आंकलन होता है. ये काम स्थानीय प्रशासन की ओर से किया जाता है. 

यह भी पढ़ें - UP: योगी सरकार ने यूपीवालों की कर दी मौज, दे दिया ऐसा गिफ्ट...जिसकी नहीं थी उम्मीद

Advertisment

अधिकारी इस नुकसान को एनालिसिस करने के लिए वीडियो के साथ-साथ फोटो भी खींचते हैं. इसके बाद कार्रवाई शुरू होती है. हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ वक्त लगता है. कभी-कभी दो से तीन महीने भी लग जाते हैं और कभी 6 महीने तक का वक्त मुआवजा आने में लग सकता है. राहत कोष के जरिए प्रदेश सरकार नुकसान की भरपाई करती है.

Utility News Latest Utility News latest utility news today flood Compensation flood compensation
Advertisment
Advertisment