Train Ticket Booking: देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे को लेकर देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है क्योंकि इसके जरिए कई लोग अपनी यात्रा करते हैं. यही वजह है कि इंडियन रेलवे भी अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से लगातार अपडेट करती रहती है. ऐसे में इंडियन रेलवे ने एक और बड़ा अपडेट किया है. इसके तहत अब लोगों को सस्ता ट्रेन टिकट खरीदने का मौका मिलता है.
कैसे बुक होगी सस्ती ट्रेन टिकट
आप भी ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर करते आए हैं तो आपको बता दें कि आप बड़ी आसानी अपनी यात्रा सस्ती टिकट के साथ भी कर सकते हैं. जी हां दरअसल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप अपनी सस्ती टिकट खरीद सकते हैं.
दरअसल जब आप अन्य किसी ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना होता है. ऐसे में आपका ट्रेन का टिकट मूल कीमत से बढ़ जाता है. लेकिन जब आप IRCTC के ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिक बुक करते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होता है.
ऐसे में आपको अगर सस्ता ट्रेन टिकट चाहिए तो आप आईआरसीटी से ही ऑनलाइन बुकिंग करना चाहिए. ऐसे में आप कहीं से भी और कभी भी सस्ती ट्रेन टिकट ले सकते हैं.
इस तरह बचेंगे आपके पैसे
अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसमें इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस ऐप के जरिए आप टिकट बुक कर रहे हैं कहीं वह कोई अतिरिक्त चार्ज यानी शुल्क तो नहीं वसूल रही है. इसके अलावा अगर आप कंफर्म टिकट चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी के ऐप वॉलेट में कुछ राशि पहले से ही जमा रखना होगी.
इससे आपको जो फायाद मिलेगा वह यह कि तत्काल के वक्त तुरंत आपकी टिकट बुक हो जाएगी. ऐसे में कंफर्म टिकट या रिजर्वेशन लेने में आप बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा सफल रहेंगे.