कैसे घर बैठे निकालें PUC सर्टिफिकेट? स्टेप बाय स्टेप जानिए हर सवाल का जवाब

How to Download a PUC Certificate: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहन बड़ी मात्रा में हानिकारक गैसें छोड़ते हैं. इसी वजह से सरकार ने वाहनों के लिए PUC को अनिवार्य कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे घर बैठे PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download a PUC Certificate: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहन बड़ी मात्रा में हानिकारक गैसें छोड़ते हैं. इसी वजह से सरकार ने वाहनों के लिए PUC को अनिवार्य कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे घर बैठे PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
How To Download PUC Certificate Online

How to Download a PUC Certificate: देश के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण अब एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बन चुका है. राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल और पहाड़ी शहर देहरादून तक हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. दिल्ली में AQI का स्तर कई बार 500 से ऊपर दर्ज किया गया, जो बेहद चिंताजनक है. अन्य शहरों में भी 300 से 400 के आंकड़े लोगों के लिए चेतावनी हैं. आसमान में छाई धुंध और धूल साफ संकेत देती है कि हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है. 

Advertisment

इस बीच दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पंपों को बिना PUC तेल न देने का निर्देश दिया है. ऐसे में अगर आपके पास भी PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो आप घर बैठे इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

वायु प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, इस जहरीली हवा के लिए औद्योगिक उत्सर्जन के साथ-साथ सड़कों पर चलने वाले करोड़ों वाहन भी जिम्मेदार हैं. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहन बड़ी मात्रा में हानिकारक गैसें छोड़ते हैं. इसी वजह से सरकार ने वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानी PUC को अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद कई वाहन चालक इसे गंभीरता से नहीं लेते, जो कानून और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक है.

How to Download PUC Certificate FAQs

Q. क्या है PUC सर्टिफिकेट?

PUC सर्टिफिकेट का पूरा नाम Pollution Under Control Certificate है. यह एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जो यह प्रमाणित करता है कि आपके वाहन से निकलने वाला धुआं सरकार की ओर से तय मानकों के भीतर है. 

Q. कौन जारी करता है PUC सर्टिफिकेट?

यह सर्टिफिकेट केवल सरकार की ओर से अधिकृत उत्सर्जन जांच केंद्रों से ही जारी किया जाता है. 

Q. क्या बिना PUC वाहन चलाया जा सकता है?

नहीं. बिना PUC के वाहन चलाना मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत दंडनीय अपराध है. 

Q. क्या है PUC सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया?

PUC बनवाने के लिए आपको अपने वाहन को नजदीकी अधिकृत उत्सर्जन जांच केंद्र या पेट्रोल पंप पर स्थित PUC सेंटर पर ले जाना होता है. वहां ऑपरेटर वाहन के एग्जॉस्ट पाइप में मशीन लगाकर उत्सर्जन स्तर की जांच करता है. अगर वाहन तय मानकों पर खरा उतरता है, तो तुरंत डिजिटल PUC सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है.

Q. PUC की फीस कितनी होती है?

इसके लिए आमतौर पर 60 से 100 रुपये तक शुल्क लिया जाता है. 

Q. क्या PUC ऑनलाइन बन सकता है?

PUC सर्टिफिकेट पूरी तरह ऑनलाइन नहीं बनवाया जा सकता, क्योंकि इसके लिए वाहन का फिजिकल एमिशन टेस्ट जरूरी है. हालांकि, टेस्ट पास होने के बाद जारी किया गया सर्टिफिकेट आप परिवहन विभाग के Parivahan या VAHAN पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

Q. कितनी होती है PUC सर्टिफिकेट की वैधता

नई कार या बाइक के लिए PUC सर्टिफिकेट एक साल तक वैध होता है. इसके बाद हर छह महीने में उत्सर्जन जांच कराकर इसे नवीनीकरण कराना जरूरी होता है.

Q. कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें PUC सर्टिफिकेट?

इसके लिए परिवहन की वेबसाइट parivahan.gov.in या vahan.parivahan.gov.in खोलें. यहां ऑनलाइन सर्विसेस सेक्शन में PUC Certificate विकल्प पर क्लिक करें. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक और कैप्चा कोड भर दें. फिर  Get Status या PUC Details पर जाएं यहां आपको PUC सर्टिफिकेट दिखाई देगा. इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं. 

Q. बाइक का प्रदूषण चालान कितने रुपये का है?

बाइक का PUC चालान 1000 रुपए से 10,000 रुपए तक हो सकता है. दरअसल यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस राज्य में हैं और कौन सी बार आपका चालान बन रहा है.

यह भी पढ़ें - स्मार्ट कनेक्टविटी, न्वॉइज रिडक्शन और AI! कौन-सी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Washing Machine को बना रही यूजर फ्रेंडली

utility PUC Certificate
Advertisment