कैसे सरकार से मांगे उपचार कराने का पूरा पैसा? अब गरीब करा सकेंगे महंगे इलाज, जानें क्या है प्रक्रिया

गंभीर बीमारी के इलाज के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. ज्यादा पैसे न होने के कारण अक्सर गरीबों को परेशानी सामना करना पड़ता है.

गंभीर बीमारी के इलाज के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. ज्यादा पैसे न होने के कारण अक्सर गरीबों को परेशानी सामना करना पड़ता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
doctor treatment

doctor treatment (social media)

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और पैसे का अभाव देख रहा है तो इस कमी को सरकार पूरा कर देगी. बस इसके लिए आपको कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी. अक्सर देखा जाता है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे पीड़ित पैसे के आभाव में इलाज नहीं करा पाते हैं. उन्हें ऐसे में काफी परेशान होना पड़ता है.अब सरकार आपको इलाज के लिए अनुदान देगी. किडनी खराब हो या कोई जानलेवा बीमारी हो, कोई भी सरकार से मदद ले सकता है. इसके लिए आम जनता को खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसका पालन करने से लाभ होता है. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अदाणी मामले में सरकार को घेरा, कहा- हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे

आपको दस्तावेज देने होंगे 

इस सुविधा को पाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों को देना पड़ता है. इसके लिए आपको इलाज पर खर्च होने वाला स्टेटमेंट सामने रखना होगा. गंभीर बीमारियों से पीड़ित शख्स को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री अनुदान आयोग से मदद राशि प्रदान की जाती है. इस प्रक्रिया में आवेदक को अपना आय प्रमाणपत्र दिखाना होता है. इसके अलावा अधार कार्ड और संबंधित अस्पताल में इलाज का अनुमान (एस्टीमेट) दिखाना होता है. 

इन्हें मिलती है मदद 

यह मदद उन लोगों को मिलती हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं या फिर ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे होते हैं. ऐसे लोगों की सरकार मदद करती है. इसका लक्ष्य है कि गरीब शख्स को धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न होना पड़े. बीमारी से ग्रसित मरीजों की अब इलाज के अभाव में मौत नहीं होगी. इसके लिए आपको जिलाधिकारी कार्यालय या उप जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित समस्या देनी होगी. 

कागज लगाना न भूलें

लिखित समस्या देने के साथ जरूरी कागजात जरूरी होते हैं. यह न होने पर आवेदन को अधूरा माना जाएगा. अस्पताल से इलाज का स्टेटमेंट बनाकर पेश करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आपको उप जिलाधिकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं. यहां पर सभी तरह की जानकारियों को हासिल कर सकते हैं. 

newsnation Health care Newsnationlatestnews health care Sector Public Health Care
      
Advertisment