मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का आसान तरीका

जब भी किसी राज्य में चुनाव होता है या फिर आम चुनाव होते हैं सबसे बड़ी आवश्यकता है वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने की. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं.

जब भी किसी राज्य में चुनाव होता है या फिर आम चुनाव होते हैं सबसे बड़ी आवश्यकता है वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने की. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
How to check Your Name in Voter List

भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है चुनाव. इसमें भाग लेने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है, आपका नाम मतदाता सूची (Voter List) में होना. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप वोट नहीं डाल सकते.  हर साल निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है जिसे Electoral Roll Revision कहा जाता है. बिहार में भी इसी प्रक्रिया के तहत मतदाताओं को नाम चेक करने की सुविधा दी जाती है.

Advertisment

वोटर लिस्ट में नाम जांचने के तरीके

1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर नाम चेक करने के लिए NVSP पोर्टल एक आसान माध्यम है:

  • वेबसाइट खोलें: https://www.nvsp.in
  • होमपेज पर “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें.

अब दो विकल्प होंगे:

  • नाम, जन्मतिथि, राज्य, जिला आदि डालकर
  •  अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो EPIC नंबर डालें
  •  कैप्चा कोड भरें और “Search” पर क्लिक करें.
  •  अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

2.  CEO वेबसाइट के माध्यम से

बिहार समेत किसी भी राज्य की आधिकारिक निर्वाचन आयोग वेबसाइट से भी नाम जांच सकते हैं:

  • वेबसाइट खोलें: https://ceobihar.nic.in 
  • “मतदाता सूची” या “Electoral Roll” सेक्शन पर जाएं
  • जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ का चयन करें.
  • पीडीएफ फॉर्मेट में वोटर लिस्ट डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम खोजें.

3. Voter Helpline App के जरिए

  • मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड करें (Android/iOS)।
  • ऐप खोलें और “Search Your Name in Electoral Roll” विकल्प चुनें
  • नाम, जन्मतिथि और राज्य की जानकारी भरें.
  • सर्च करने के बाद अगर नाम है तो पूरा विवरण सामने आएगा.

4. SMS के माध्यम से (यदि उपलब्ध हो)

कभी-कभी निर्वाचन आयोग SMS सुविधा भी देता है (यह सुविधा समय और राज्य के अनुसार बदल सकती है)। 

  • ECI <EPIC Number> टाइप करें और 1950 पर भेजें.

जरूरी बातें ध्यान रखें

  • नाम की स्पेलिंग सही भरें
  • EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) से सर्च करना ज्यादा सटीक होता है.
  • अगर नाम नहीं है, तो फॉर्म-6 भरकर आवेदन करें.
  • हर चुनाव से पहले अपना नाम एक बार ज़रूर चेक करें.

बिहार में 4.96 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज की जरूरत नहीं

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR से संबंधित 2003 की लिस्ट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइटर पर अपलोड कर दी गई है. इसके तहत अब प्रदेश के 4.96 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. जिन मतदाताओं के अभिभावकों का नाम वोटर लिस्ट में है उन्हें किसी भी संबंधित दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.

आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर  जाकर वोटर अपना नाम चेक कर सकता है.  बता दें कि इलेक्टोरल रोल रिवीजन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर योग्य नागरिक को मतदान का अधिकार मिल सके.  

यह भी पढ़ें - DDA Flats Booking: दिल्ली में डीडीए फ्लैट की कर रहे हैं बुकिंग तो ध्यान रखें ये बात, नहीं तो डूब जाएगा बुकिंग अमाउंट

utility news in hindi Utility News How to check your name in the Voter List Latest Utility News common voter list voter list new voter list name in voter list how to check name in voter list
      
Advertisment