Pan Card New Rules: केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा. क्या उन्हें दोबारा अप्लाई करना होगा. नए पैन कार्च को लेकर आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे. इन सवालों के जवाब हम आपको इस खबर में जवाब देंगे. आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड भी ना सिर्फ आपकी पहचान बताता है बल्कि कई फाइनेंशियल काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाते. इस जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है.
पैन 2.0 प्रोजेक्ट पर लगी मुहर
सोमवार को हुई बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई है. इसके बाद अब आपका पैन कार्ड बदल जाएगा और नया क्यूआर कोड वाला पैन मिलेगा. इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ खर्च किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है. आपको नया पैन कार्ड मिलेगा. मौजूदा पैन कार्ड धारकों को कुछ भी बदलने या नए कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. वैष्णव के अनुसार नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी. सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 परियोजना को सक्षम करना है. यह सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए पैन को एक सामान्य पहचान कर्ता के रूप में योग्य बना देगा.
पैन अपग्रेडेशन निशुल्क होगा
अश्विनी वैश्णव ने कहा है कि पैन अपग्रेडेशन निशुल्क होगा. मतलब बिल्कुल फ्री और यह आपको डिलीवर किया जाएगा. नया पैन कार्ड जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी इस पर अश्विनी वैष्णव ने कहा अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुरानी है, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है. नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों को समय पर दूर किया जा सके. फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड ही यूज हो रहा है जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139a के तहत जारी किया जाता है. पैन कार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर डालें तो 78 करोड़ से ज्यादा पैन इशू किए जा चुके हैं.