New LPG Gas Connection: नया गैस कनेक्शन लेने पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत, खर्च से लेकर ये है पूरी प्रक्रिया

आप भी घर से बाहर रहते हैं और नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको इस लेख में हम बताएंगे पूरी प्रक्रिया, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी नया कनेक्शन ले सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
How To Apply New LPG Gas Connection

New LPG Gas Connection: हर घर की बुनियादी जरूरतों में शामिल है रसोई गैस. हालांकि कई लोग अब भी बाजार से छोटे सिलेंडर खरीदकर काम चला रहे हैं, जिससे उन्हें न केवल अधिक कीमत चुकानी पड़ती है बल्कि बार-बार रिफिल कराने की झंझट भी झेलनी पड़ती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और अब स्थायी एलपीजी गैस कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. यहां हम बताएंगे कि नया गैस कनेक्शन कैसे लिया जाता है, इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं और कितना खर्च आता है.

Advertisment

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है:

- पहचान पत्र (ID Proof):

- आधार कार्ड

- पैन कार्ड

- वोटर ID

- ड्राइविंग लाइसेंस

- सरकारी पहचान पत्र (फोटो सहित)

- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof):

राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट (किराएदार होने की स्थिति में) का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अन्य जरूरी दस्तावेज:

- बैंक पासबुक (फोटो सहित)

- तीन पासपोर्ट साइज फोटो

- एक्टिव मोबाइल नंबर

इन दस्तावेजों को तैयार रखने से आवेदन प्रक्रिया सरल और तेज़ हो जाती है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

डिजिटल युग में गैस कनेक्शन के लिए घर बैठे आवेदन करना संभव है। आप जिस भी कंपनी (इंडेन, भारत गैस, HP गैस) का सिलेंडर लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:

- वेबसाइट पर नया यूजर रजिस्ट्रेशन करें (अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें).

- रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें.

- अकाउंट डैशबोर्ड से 'New LPG Connection' ऑप्शन चुनें.

- आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

- फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की स्थिति ट्रैक करें.

- आवेदन स्वीकार होने पर आपको ईमेल या फिर फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा. 

- इसके बाद आपको सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगी. 
- अब आप नए कनेक्शन के जरिए सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर बुक कर सकेंगे. 

ये भी आवेदन का तरीका

आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे ऑफलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन और दो कलर फोटो साथ रखना होंगी. जरूरी सभी दस्तावेजों को लेकर आप नजदीकी गैस एजेंसी के दफ्तर जा सकते हैं. यहां फॉर्म भरने के बाद आपका आवेदन स्वीकार होगा तो आपको सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगी. फिर अपने सिलेंडर भी बुक कर सकेंगे. 

इतना आएगा खर्च

गैस कंपनियों ने अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग कीमतें रखी हैं. ऐसे में अगर आप इंडेन गैस कनेक्शन ले रहे हैं तो आपको 2200 रुपए और सात पूर्वोत्तर राज्यों में 2000 रुपए देना होंगे. इसी तरह एचपी गैस कनेक्शन के लिए 2900 रुपए जबकि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 2300 रुपए जमा करना होंगे. 

यह भी पढ़ें - क्या 14 अप्रैल 2025 को आपके शहर में खुले हैं बैंक? ये है हफ्ते के पहले ही दिन बैंक बंद होने की वजह

यह भी पढ़ें - Train Cancelled In April: अप्रैल में कई ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

New LPG Gas Connection New LPG Connection gas connection utility Latest Utility Latest Utility News utility hindi news
      
Advertisment