Delhi में नहीं म‍िलता आयुष्मान भारत योजना का लाभ, तो कैसे करवाते हैं शहरवासी Free में इलाज?

द‍िल्‍ली में भारत सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लोगों को फ्री इलाज नहीं म‍िलता है तो फ्री में इस शहर के लोग कैसे इलाज कराते हैं? आइये जानते हैं...

द‍िल्‍ली में भारत सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लोगों को फ्री इलाज नहीं म‍िलता है तो फ्री में इस शहर के लोग कैसे इलाज कराते हैं? आइये जानते हैं...

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
How can I get free hospital treatment in Delhi

How can I get free hospital treatment in Delhi Photograph: (Self )

Free hospital treatment in Delhi: आयुष्‍मान भारत योजना पूरे देश में लागू है ज‍िसमें 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में क‍िया जाता है लेक‍िन देश की राजधानी में इस योजना के तहत शहर के लोगों को लाभ नहीं म‍िलता है.  ऐसा आख‍िर क्‍यों है और फ‍िर द‍िल्‍ली वाले फ्री में इलाज कैसे करवाते हैं, इसके बारे में आज आपको बता रहे हैं.

Advertisment

दरअसल, लोगों के इलाज के ल‍िए भारत सरकार कई योजनाएं चलाती हैं. पीएम मोदी ने साल 2018 में पीएम आयुष्‍मान भारत योजना स्‍टार्ट की थी ज‍िसके तहत भारत सरकार देश के नागर‍िकों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देती है. देश में कई राज्‍यों में तो यह लागू है लेक‍िन कुछ राज्‍य इससे अछूते हैं. इनमें से द‍िल्‍ली ऐसा ही केंद्रशास‍ित राज्‍य है जहां यह योजना लागू नहीं होती. 

यह भी पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

दि‍ल्‍ली सरकार की इस योजना में लाखों का लाभ 

द‍िल्‍ली के लोगों को 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुव‍िधा तो म‍िलती है लेक‍िन वह पीएम आयुष्‍मान भारत योजना से नहीं बल्‍क‍ि द‍िल्‍ली आरोग्‍य कोष के माध्‍यम से सुव‍िधा म‍िलती है. दि‍ल्‍ली सरकार की इस योजना में लाखों लोग अभी तक फ्री इलाज की सुव‍िधा ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  UP के रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने बंद कर दिए ये दो स्टेशन

कौन ले सकता है लाभ 

इस योजना के ल‍िए क‍िसी भी तरह की कोई ल‍िम‍िट तय नहीं है. ज‍िसके पास भी द‍िल्‍ली का वोटर कार्ड है, वह 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं. इसके अलावा ज‍िन बच्‍चों की उम्र 19 साल से कम है, वह अपने पैरेंट्स के वोटर कार्ड पर फ्री इलाज करवा सकते हैं. इस सरकारी योजना में सरकाी हॉस्‍प‍िटल ही नहीं, बल्‍क‍ि प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में इलाज की सुव‍िधा म‍िलती है.

यह भी पढ़ें:  लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म

136 तरह के मेड‍िकल टेस्‍ट फ्री

काम की बात यह है क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की यह योजना पूरी तरह से कैशलेस है ज‍िसके तहत 5 लाख रुपये तक की हेल्‍प दी जाती है. इतना ही नहीं, द‍िल्‍ली सरकार की तरफ से नागर‍िकों को 136 तरह के मेड‍िकल टेस्‍ट फ्री में होते हैं. साफ है क‍ि द‍िल्‍ली में भले ही योजना का नाम दूसरा हो, लेक‍िन काम वही पीएम आयुष्‍मान भारत योजना की तरह होता है.

यह भी पढ़ें:  Winter Vacation: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज, सर्दियों की छुट्टियों का हो गया ऐलान

utility news in hindi utility utility news News utility news today Latest Utility News latest utility news today Utility Photos utility latest news utility hindi news Utilities Ayushman Bharat Utilities news Ayushman Bharat Health Account aayushman bharat Utilities news in Hindi Free Treatment Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ayushman bharat card Ayushman Bharat Hospital List Ayushman Bharat Yojna delhi sarkar Utilities news in hidni ayushman bharat yojna news
      
Advertisment